Payal Rohatgi Makes Fun Of Shefali Jariwala Death: फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहुर शेफाली जरीवाला का निधन 28 जून को हो गाया है और इस दुख भरी खबर ने पूरी इंडस्ट्री सदमे में हैं। वहीं पायल रोहतगी जो हाल ही में अपने तलाक के रूमर्स को लेकर चर्चा में थी उन्हें शेफाली जरीवाला की मौत का मजाक उड़ाया है। दरअसल, पायल रोहतगी और जर्नलिस्ट के दौरान की बातचीत का एक स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोग इस चैट को पढ़कर काफी भड़क रहे है और सोशल मीडिया पर भर-भर के पायल रोहतगी को गालियां दे रहे हैं और उन्हें काफी ज्यादा ट्रॉल किया जा रहा है।
पायल रोहतगी को पड़ रही हैं भर-भर के गालियां
जर्नलिस्ट ने पायल रोहतगी को व्हाट्सऐप पर मैसेज करा और संग्राम सिंह संग उनके तलाक के बारे में पुछा और कहा- ‘हेलो पायल, गुड मॉर्निंग, उम्मीद है कि तुम ठीक हो. खबरें चल रही हैं कि संग्राम और तुम्हारे बीच तलाक होने वाला है? क्या ये अफवाहों सच्च है? मैं बस तुमसे पूछना चाहती थी। यह सवाल सुनती ही पायल काफी भड़क गई और उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, ‘यह जानकर बहुत दुख हुआ कि तुम डिप्रेश हो, प्लीज दिन में ड्रग्स मत लिया करो, ओवरडोज से मौत हो जायेगी और फिर खुद के अखबार में खबर आयेंगी कि एंटी एजिंग दवाइयों से ऐसा हुआ है.’

कमेंट्स में कहा पायल रोहतगी को ‘घटिया औरत’
टीवी न्यूज (TV News) के मुताबिक पायल रोहतगी और जर्नलिस्ट के इस चैट के सामने आते ही लोग काफी ज्यादा भड़क गए और कमेंट सेक्शन पर भर-भर कर एक्ट्रेस को गालियां देने लगे एक यूजर ने लिखा, ‘ बेहद ही शर्मनाक है.’ तो वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा ‘घटिया औरत’ बता दिया है. बता दें कि शेफाली जरीवाला की मौत कार्डियक अरेस्ट आने की वजह से हुई थी