Paresh Rawal Urine Drinking Statement: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) इन दिनों अपने बयान को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, परेश रावल ने एक इंटरव्यू में बयान देते हुए कहा था कि पैर की हड्डी टूटने पर उन्होंने अपना पेशाब पी लिया था और इससे उन्हें बेहद फायदा हुआ था। परेश रावल के इस यूरिन पीने वाले बयानके बाद काफी ज्यादा हंगामा मच गया था और लोगों ने उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल भी किया था। वहीं एक बार फिर परेश रावल अपने पेशाब पीने वाले बयान को लेकर चर्चा में आए हैं और एक्टर ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.
परेश रावल ने दिया ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है (Paresh Rawal Urine Drinking Statement)
दरअसल, ‘बॉलीवुड हंगामा’ को दिए एक इंटरव्यू में परेश रावल (Actor Paresh Rawal) ने ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए कहा- ‘मैंने उन्हें पेशाब पीने के लिए नहीं दिया, क्या वो इसलिए नाराज हैं, कहीं उन्हें ऐसा तो नहीं लगता यार अकेले पी गए और हमको नहीं दिया। परेश रावल ने आगे बोला- ये मेरी लाइफ की एक 40 साल पहले की घटना थी, जो मैने बताई, इसमें ऐसा भी क्या हो गया?, लोगों का तो काम है छोटी बात को बड़ा बनाना, ऐसा करने से उन्हें मजा आता है, तो उन्हें ऐसा करने दो। परेश रावल ने बात पूरी करते हुए कहा- ऐसा बहुत से लोग कर चुके हैं, लेकिन मैं उस सबमें नहीं पड़ना चाहता हूं.’
परेश रावल की अपकमिंग फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो परेश रावल जल्दी ही “वेलकम टू द जंगल” में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उनके पास फिल्म Ajey: The Untold Story of a Yogi, ‘भूत बंगला’, ‘बदतमीज’ गिल जैसी मूवीज भी है। फिलहाल परेश रावल फिल्म ‘निकिता रॉय’ में नजर आ रहे हैं।