Home > मनोरंजन > Paras Chhabra Birthday Special: पारस छाबड़ा पर एक्स गर्लफ्रेंड ने किया था “टोना-टोटका” करियर में आई खूब मुश्किलें

Paras Chhabra Birthday Special: पारस छाबड़ा पर एक्स गर्लफ्रेंड ने किया था “टोना-टोटका” करियर में आई खूब मुश्किलें

Paras Chhabra Birthday Special: पारस छाबड़ा टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है और आज 11 जुलाई उनका जन्मदिन है। पारस छाबड़ा के जन्मदिन के खास मौके पर आज हम आपको उनके लाइफ के कुछ स्ट्रगलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं-  कैसे एक टीवी एक्टर ने गुमनामी की गलियों से निकलकर ग्लैमर की दुनिया में पहचान बनाई और वो इंडस्ट्री का बड़ा नाम कैसे बने।

By: chhaya sharma | Published: July 11, 2025 1:34:27 PM IST



Paras Chhabra Birthday Special: पारस छाबड़ा टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है और आज 11 जुलाई उनका जन्मदिन है। पारस छाबड़ा के जन्मदिन के खास मौके पर आज हम आपको उनके लाइफ के कुछ स्ट्रगलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं-  कैसे एक टीवी एक्टर ने गुमनामी की गलियों से निकलकर ग्लैमर की दुनिया में पहचान बनाई और वो इंडस्ट्री का बड़ा नाम कैसे बने। 

पारस छाबड़ा ने किया करियर में खूब संघर्ष

एक्टर पारस (Paras Chhabra)  छाबड़ा ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। पारस ने शो ‘रावण’ से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ के कंटेस्टेंट रह चुके, जिससे उन्हें काफी ज्यादा पहचान मिली। लेकिन इससे पहले किया पारस छाबड़ा का संघर्ष बहुत इमोशनल है। स्कूल की पढ़ाई के दौरान ही पारस ने घर चलाने के लिए मॉडलिंग करना शुरु कर दिया था। एक्टर ने कॉल सेंटर, कैब सर्विस, सैलून,फैक्ट्री और कोल्ड स्टोरेज जैसी कई जगह पर काम किया है। वहीं जब मॉडलिंग के शुरुआती दिनों में पारस को पहली बार 4000 रुपए का चेक मिला, तो वो बेहद खुश हुए और उन्हें अपनी मेहनत की जीत दिखी। इसके बाद एक्टर ने ने टीवी के विज्ञापनों की दुनिया में अपनी पहचान बनाई और कई बड़े ब्रांड्स के लिए काम किया में

रावण के किरदार में जीता लोगों का दिल

लेकिन पारस क असली पहचान साल 2012 में ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 5’ से मिली, जिसमें उनके साथ आकांक्षा पोपली थी और दोनों ने इस रियलिटी शो का खिताब भी जीता। इसके बाद टीवी एक्टर पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) ‘नच बलिए 6’, ‘स्प्लिट्सविला 8’ और साल 2019 में ‘बिग बॉस 13’ जैसे कई पॉपुलर शो में नजर आए। साथ ही पारस ने ‘बढ़ो बहू’, ‘आरंभ’, ‘कलीरें’,’अधूरी कहानी हमारी’, ‘कर्ण संगिनी’ जैसे कई टीवी सीरियल्स में भी अपना खूब नाम कमाया है। वहीं ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में रावण के रोल ने उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया गया है था, इस सीरियल में पारस छाबड़ा की अदाकारी ने लोगों का दिल जीत लिया था।

काला जादू करती थी एक्स गर्लफ्रेंड

प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पारस छाबड़ा अपनी पुर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। माहिरा शर्मा समेत कई एक्ट्रेसेज के साथ उनके रिश्तों की खबरें आई है। उन्हें एक बातचीन के दौरान बताया था कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड उन पर काला जादू करती थी। दरअसल, पारस अपना खुद का पॉडकास्ट शुरू (Paras Chhabra podcast) किया है, जिसमें उन्होंने “बिग बॉस 13” फेम शेफाली जरीवाला से बात करते हुए बताया था कि- मेरी एक्स गर्लफ्रेंड ने काला जादू करती थी और वह गर्लफ्रेंड चाहती थीं कि मैं उसका ही रहूं बस, मैं उस समय सिर्फ उसी के साथ था, लेकिन फिर भी उसे डर रहता था कि मैं उसे छोड़कर दूंगा। इसलिए वो मुझ पर काला जादू करती थी और मुझे सुबह-सुबह पानी फूंक-फूंकर देती थी। पहले मुझे ये देखकर लगता था कि वो अलग धर्म से है इसलिए ऐसा करती है और उनके धर्म में ऐसा होता है, लेकिन उस पानी को पीने के बाद में पूरी तरह से उसके काबू में हो गया था।

ऐसे बचे एक्स गर्लफ्रेंड के कराए काले जादू

पॉडकास्ट में पारास ने बताया उस दौरान मैं 5 दिन के लिए मुंबई गया था, लेकिन मैं 5 महीने तक मुंबई में ही रहा और उन 5 महीनों में बस एक बार ही अपने घर गया और सिर्फ एक बार गया वो भी अपने कपड़े लेने। मेरे इस अलग बर्ताव से मेरी मां बहुत परेशान हो गई। लेकिन जब मैने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के घरवालों से मिला था तब मुझपर काला जादू किया गया था और यह  यह काला जादू उनकी बेटी से दूर रहने के लिए किया था। पारस छाबड़ा ने आगे बात करते हुए बताया कि  जब मैने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के घर में चाय दी, तो मुझे चाय का स्वाद अलग लगा, लेकिन मैंने ज्यादा नहीं सोचा और चाय पीने के बाद मुझे अगल महसूस हुआ। मैं डॉक्टर के पास भी गया था लेकिन डॉक्टर सबकुछ ठीक बताया। पारस ने बात करते हुए बताया- वह एक बाबा के पास भी गए थे, जिसके बाद उन्होंने कुछ उपाय किए और उसके बाद उनके दिलों और दिमाग से वो लड़की गायब हो गई। 

तीन साल की उम्र में खोया पिता को

बता दें कि पारस छाबड़ा (Paras Chhabra Birthday) का जन्म 1990 में दिल्ली में हुआ था और महज तीन साल की उम्र में ही उन्होंने उपने पिता को खोया था, लेकिन मां रूबी छाबड़ा ने उन्हें अकेले बेटे को पाला, जिसके बाद एक्टर ने अपने दम पर अपना नाम बनाया। 

करीना कपूर के बाथरुम में सलमान खान……! “the great indian kapil show” पर हुआ बड़ा खुलासा, दंग रह गया हर कोई

Advertisement