Home > मनोरंजन > इस पाकिस्तानी हसीना के प्यार में पागल था दाऊद, प्रोड्यूसर पर बरसी दी थीं धड़ाधड़ गोलियां, खौफ में था पूरा बॉलीवुड!

इस पाकिस्तानी हसीना के प्यार में पागल था दाऊद, प्रोड्यूसर पर बरसी दी थीं धड़ाधड़ गोलियां, खौफ में था पूरा बॉलीवुड!

Dawood Ibrahim Love Affair : बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस का नाम दाऊद इब्राहिम से जुड़ा है। इन्हीं में से एक एक्ट्रेस ऐसी थी जिसके लिए दाऊद ने प्रोड्यूसर की हत्या करवा दी थी।

By: Preeti Rajput | Published: July 14, 2025 3:48:42 PM IST



Dawood Ibrahim Love Affair : बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का रिश्ता बेहद करीब रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स की दोस्ती अंडरवर्ल्ड के डोन के साथ खूब रही है। इस वजह से कई बार लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। अंडरवर्ल्ड के साथ दोस्ती करना कई सेलेब्स को भारी पड़ गया है। इनके साथ दोस्ती करना शायद ही किसी के लिए फायदेमंद रहा होगा। गैंगस्टर के साथ एक्ट्रेसेस को दोस्ती बहुत भारी पड़ चुकी हैं। वह एक्ट्रेस ऐसी थी जिनको प्रोड्यूसर ने अपनी फिल्म में लेने से मना कर दिया था। जिसकी वजह से उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। यह एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस अनीता अयूब है।

इस खूबसूरत हसीना ने दुनिया को कहा अलविदा, 87 की उम्र में निधन की खबर से पसरा मातम, बॉलीवुड लीजेंड के साथ कर चुकी हैं रोमांस!

 एक्ट्रेस से हुआ था दाऊद को प्यार 

अनीता अयूब पाकिस्तान की रहने वाली हैं। दरअसल वह पढ़ाई करने के बाद मॉडलिंग करने के लिए भारत आ गई थीं। यहां पर उन्होंने एड और मॉडलिंग के बाद बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू देव आनंद की फिल्म प्यार का तराना से किया था। उसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। अनीता ने देव आनंद के साथ ही गैंगस्टर में काम किया था। इसी दौरान इंडस्ट्री में दाऊद इब्राहिम के साथ एक्ट्रेस की अफेयर की खबरें फैल गईं। 

प्रोड्यूसर को दाऊद ने उतारा मौत के घाट 

हालांकि कभी इस रिश्तें को अनीता ने कभी स्वीकारा नहीं। वह हमेशा इससे इंकार करती रहती थीं। अनीता का करियर बॉलीवुड में कुछ खास नहीं रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक पॉपुलर प्रोड्यूसर जावेद सिद्दीकी ने अपनी फिल्म में कास्ट करने से साफ इंकार कर दिया था। जिसके बाद जावेद सिद्दीकी को दाऊद ने मौत के घाट उतार दिया था। 

बॉलीवुड का वो हैंडसम हंक जो जप्ता रहता था भोले बाबा का नाम, महादेव के नाम कर दिया सब कुछ समर्पित, लेकिन फिर जो हुआ.

भारत में जासूसी के लगे थे आरोप 

अनीता अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं। उन पर पाकिस्तान के लिए भारत में जासूसी करने के आरोप लगे थे। एक पाकिस्तानी मैगजीन में भी इस बात का जिक्र किया गया था। जिसमें लिखा था कि अनीता पाकिस्तान की जासूस हैं। इसी कारण उन्हें  बॉलीवुड से बायकॉट कर दिया गया था। उसके बाद वह अपने देश वापस लौट गई थीं। 

Advertisement