जानी-मानी पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली का निधन हो चुका है। एक्ट्रेस के मौत की खबर अब आग की तरह पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में फैल रही है, बताया जा रहा है कि हुमैरा असगर अली का शव घर में 2 हफ्तों तक सड़ता रह था। ऐसे में अब हुमैरा की मौत को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन पाकिस्तानी पुलिस ने लोगों को किसी भी तरह की अटकलों से बचने की सलाह दी है।
2 हफ्तों तक सड़ता रहा पाकिस्तानी एक्ट्रेस का शव
दरअसल, पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली सिर्फ 32 साल की थीं और कराची स्थित डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी के एक अपार्टमेंट में रहती थीं, जहां उन्हें मृत पाया गया, कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस की मौत 2 हफ्ते पहले ही हो गई थी, जिसकी खबर किसी को नहीं थी 7 जुलाई को जब हुमैरा की मौत की खबर सामने आई, तो इस दुख भरी खबर ने सभी को हैरान कर दिया मीडिया संग बातचीत में साउथ DIG सैयद असद रजा ने बताया कि ‘हुमैरा असगर अली का शव फेज-VI में इत्तेहाद कमर्शियल के एक फ्लैट से मिला और एक्ट्रेस की लाश सड़ी-गली अवस्था में दिखी.’ DIG सैयद असद रजा ने ये भी कहा कि ‘उनकी मौत दो हफ्ते पहले ही हो चुकी थी, लेकिन आस-पास रहने वालो ने इस पर ध्यान नहीं दिया था
ऐसे लगा एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली की मौत का पता
DIG सैयद असद रजा ने आदे जानकारी देते हुए कहा कि ‘गिजरी पुलिस स्थानीय अदालत के आदेश पर अपार्टमेंट खाली कराने पहुंचे थे और जब पुलिस ने दोपहर 3:15 बजे के करीब दरवाजा खटखटाया, तो किसी ने नहीं खोला और कोई जवाब ना मिलने पर पुलिस ताला तोड़कर अपार्टमेंट के अंदर पहुंची, तो पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली सिर्फ का शव वहा पड़ा। इसके बाद सबूत जुटाने के लिए पुलिस की क्राइम सीन यूनिट को मौके पर बुलाया गया, जहां हुमैरा का शव देखकर लगा की वह कई दिन पुराना है। शुरुआती जांच के दौरान मौत के कारण का पता नहीं चल सका
पुलिस लगा रही है मौत की वजह का पता
रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली के शव कोकानूनी कार्यवाही के लिए जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर भेजा दिया है.’ पुलिस सर्जन डॉ. सुम्मैया सैयद का कहना है कि ‘शव लगभग सड़ने की एडवांस स्टेज पर था. फिलहाल इसकी जांच चल रही है। साथ ही पुलिस का कहना है कि ‘जब तक जांच में मौत की वजह का पता नहीं चलता, किसी भी नतीजे पर ना पहुंचा जाए.’ फिलहाल पुलिस एक्ट्रेस के फोन की मदद से परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।