Karishma tanna Raat Ke Saaye Tale: बॉलीवुड की बोल्ड क्वीन सनी लियोनी (Sunny Leone) हमेशा से अपने ग्लैमरस और हॉट अंदाज के लिए जानी जाती हैं. लेकिन, उनकी वेब सीरीज बुलेट्स (Bullets) में फिल्माया गया गाना ‘रात के साये तले’ (Raat ke Saaye tale) बोल्डनेस के मामले में सारी हदें पार कर गया था. इस गाने को देखकर फैंस दंग रह गए और सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हुई.
इस गाने में सनी लियोनी और करिश्मा तन्ना (Karishma tanna) की केमिस्ट्री दर्शकों को हैरान कर देने वाली रही. दोनों एक्ट्रेसेस ने इतने बोल्ड और इंटीमेट सीन्स दिए कि यह गाना तुरंत चर्चा का विषय बन गया. ‘रात के साये तले’ में ग्लैमर, पैशन और हॉटनेस का ऐसा तड़का लगा जिसे देखकर लोग इसे अपनी वॉचलिस्ट में शामिल करने से खुद को रोक नहीं पाए.
यहां देखिए गाने का वीडियो
फैंस का कहना था कि इस गाने में सनी लियोनी ने अपने अब तक के सबसे बोल्ड अवतार को पेश किया. वहीं, करिश्मा तन्ना ने भी अपने कॉन्फिडेंस और ग्लैमरस लुक से दर्शकों को दीवाना बना दिया. गाने की फिल्मिंग इतनी इंटीमेट थी कि इसे टीवी पर दिखाना मुश्किल हो गया और इसका असली मजा दर्शकों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ही लिया.
भोजपुरी सिनेमा की सबसे कातिल हसीना है Pawan Singh की ये हिरोइन, फिगर देख खड़ा हो जाएगा रोम-रोम
लाजवाब केमिस्ट्री
बुलेट्स के इस बोल्ड गाने ने यह साबित कर दिया कि सनी लियोनी सिर्फ अपने ग्लैमरस लुक्स के लिए नहीं, बल्कि अपनी बेबाक परफॉर्मेंस से भी फैंस का दिल जीतना जानती हैं. वहीं, करिश्मा तन्ना के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन बॉन्डिंग ने इस गाने को और भी ज्यादा हॉट बना दिया.
बिस्तर पर Nude होकर दिए पोज, इस एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें

