Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) हमेशा ही धमाकेदार होता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। प्रोमो में सलमान खान (Salman Khan) घरवालों की क्लास लगाते हुए साफ नजर आए। इस बार उनके निशाने पर थे नेहल (Nehal Chudasama) और फरहाना (Farhana Bhatt), जिनके गेमप्ले को सलमान ने न केवल सेलेक्टिव बताया बल्कि जमकर लताड़ भी लगाई।
दरअसल, घर में एक टास्क के दौरान अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) ने फरहाना को गोद में उठाया था। यह पल पूरे घर में बवाल का कारण बन गया। फरहाना और नेहल ने इस मुद्दे को तूल दिया और अभिषेक को गलत ठहराते हुए उन पर तीखे शब्दों भरे आरोप लगाए। लेकिन, सलमान खान को यह रवैया बिल्कुल पसंद नहीं आया।
यहां देखें प्रोमो
वीकेंड का वार होगा खास
वीकेंड का वार में सलमान ने फरहाना और नेहल से सीधे सवाल किया कि अगर वही बात किसी और कंटेस्टेंट के साथ होती तो क्या वे उसी तरह रिएक्ट करते? सलमान का इशारा साफ था कि दोनों कंटेस्टेंट अपने हिसाब से मुद्दे उठाते हैं और जब चाहें तब चुप रहते हैं। इस डबल स्टैंडर्ड को सलमान ने सबके सामने उजागर कर दिया। यही नहीं, इस वाकये के लिए अभिषेक ने 50 बार माफी भी मांगी लेकिन इसके बावजूद उनकी माफी को स्वीकार नहीं किया गया। इस पर भी सलमान ने नेहल और फरहाना को जमकर लताड़ा।
अमाल मलिक पर बरपा Salman Khan का कहर, सिंगर के भाई ने इस तरह दिया साथ
सेलेक्टिव सपोर्ट पर टिका नेहल का गेम
सलमान ने नेहल पर खास तौर पर गुस्सा दिखाते हुए कहा कि उनका गेम सिर्फ सेलेक्टिव सपोर्ट पर टिका है। जब दोस्तों की बात होती है तो वह आवाज बुलंद करते हैं, लेकिन दूसरों के लिए चुप्पी साध लेते हैं। वहीं, फरहाना को भी चेतावनी दी गई कि उनका आक्रामक रवैया कई बार उल्टा पड़ सकता है।
प्रोमो देख बढ़ी एक्साइटमेंट
इस प्रोमो ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सलमान की डांट का असर नेहल और फरहाना के गेम पर किस तरह पड़ता है और क्या अभिषेक को आखिरकार इन आरोपों से राहत मिलेगी या नहीं?