Home > मनोरंजन > नोरा फतेही के साथ हो गया कौन सा कांड? बदहवास हालत में रोते-बिलखते पहुंची एयरपोर्ट, दिल दहलाने वाला वीडियो हुआ Viral

नोरा फतेही के साथ हो गया कौन सा कांड? बदहवास हालत में रोते-बिलखते पहुंची एयरपोर्ट, दिल दहलाने वाला वीडियो हुआ Viral

Nora Fatehi Viral Video: नोरा फतेही का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें एयरपोर्ट जाते वक्त रोते हुए देखा जा सकता है।

By: Preeti Rajput | Published: July 7, 2025 1:37:12 PM IST



Nora Fatehi Viral Video: दिलबर गर्ल नोरा फतेही को रविवार, 6 जुलाई को एयरपोर्ट पर देखा गया। वह एयरपोर्ट पर जाते वक्त अपने आंसू पोछते हुए नजर आई। वही अब मुंबई एयरपोर्ट से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नोरा ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। वीडियो में डांसर अपनी आंखों को पोछते हुए जल्दी-जल्दी एयरपोर्ट पर जाती दिख रही हैं। 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

तभी एक फैन नोरा के पास सेल्फी लेने के लिए उनके करीब जाता है। लेकिन उनके बॉडीगार्ड ने उसे धक्का मार कर पीछे कर दिया। आमतौर पर एयरपोर्ट पर जाते वक्त नोरा पैपराजी से थोड़ी बातचीत करती हैं। साथ ही कुछ पोज भी देती नजर आती है. लेकिन रविवार शाम नोरा बिना किसी से बातचीत किए सीधे एयरपोर्ट के भीतर चली गई। ऐसा लग रहा था मानों वह काफी जल्दी में हैं। 

रोते हुए एयरपोर्ट पहुंती नोरा 

हालांकि नोरा फतेही ने अपनी आंखें छिपाने के लिए सनग्लासेस पहने हुए थे। लेकिन फिर भी नके रोने का अंदाजा लगाया जा सकता था। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि नोरा फतेही काफी अपसेट मुड में हैं। फिलहाल नोरा के रोने का कारण तो नहीं पता हैं। लेकिन आज सुबह, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उर्दू में एक प्रार्थना पोस्ट की। जो आमतौर पर किसी के निधर पर पढ़ी जाती है। ऐसे में फैंस उनके लेकर काफी चिंता जता रहे हैं। 

साल 2014 में बॉलीवुड में रखा था कदम 

बता दें कि नोरा फतेही टोरंटो में पली-बढ़ी हैं। उनके परेंट मोरक्कों में रहते हैं। साल 2014 में नोरा ने ‘रोर टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने ‘दिलबर’, ‘ओ साकी साकी’, ‘कमरिया’ और ‘गर्मी’ जैसे हिट गानों से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है। 

Tags:
Advertisement