Diljit Dosanjh Film Sardaar Ji 3 Controversy: इन दिनों दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म सरदार जी 3 को लेकर विवादो में फसे हुए हैं, दरअसल सरदार जी 3 में दिलजीत, पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम कर रहे हैं, जिसकी वजह से भारत में कई लोग और उनके फैन इसका विवाद कर रहे हैं, लेकिन इस मामले में कई सेलिब्रिटीज दिलजीत को सपोर्ट भी कर रहे हैं। जावेद अख्तर और इम्तियाज अली के बाद अब नसीरुद्दीन शाह ने भी दिलजीत का समर्थन दिखाते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।
नसीरुद्दीन शाह ने किया विवादों में फंसे दिलजीत का समर्थन
दरअसल, नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ का समर्थन करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया उन्होंने कहा, कला को सरहदों से नहीं बांधना चाहिए, नसीरुद्दीन शाह ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा लिखा, मैं दिलजीत के साथ हूं और आगे अपनी बात रखते हुए कहां गंदी चालें चलाने वाला जुमला पार्टी की विभाग लंबे समय से दिलजीत को निशाना बनाने का मौका देख रहा है और अब उन्हें ये मौका मिल गया है। नसीरुद्दीन शाह अपनी पोस्ट में लिखते है कहां फिल्म की कास्टिंग का फैसला दिलजीत का नहीं डायरेक्टर का होता है। लेकिन डायरेक्टर को कोई नहीं जानता, वहीं दिलजीत पूरी दुनिया में अपनी अदकारी को लेकर मशहूर है और उन्होंने कास्टिंग इसलिए स्वीकार की क्योंकि उनके मन में कोई लजहर नहीं है।
नसीरुद्दीन शाह ने साधा जुमला पार्टी पर निशाना
दिलजीत दोसांझ का समर्थन में नसीरुद्दीन शाह ने अपनी पोस्ट में आगे लिखते हुए बताया, ये गुंडे भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच संबंध खत्म करना चाहते हैं। नसीरुद्दीन शाह ने लिखा- मेरे कई करीबी रिश्तेदार और दोस्त पाकिस्तान में हैं और मुझे उनसे मिलने और उन्हें प्यार भेजने से कोई रोक नहीं सकता। जो लोग कहेंगे ‘पाकिस्तान जाओ, तो मेरा जवाब होगा तुम कैलासा जाओ।’ बता दें कि फिल्म संगठनों ने इस विवाद के चलते उन्हें बॉर्डर 2 से हटाने की मांग की है।