कभी ब्रा, कभी छोटी स्कर्ट पहन कमर हिलाती हैं भोजपुरी हसीना; देखने से पहले जरूर छिपा लें फोन की स्क्रीन!

Nora Fatehi Bold Photos: भोजपुरी हसीना नम्रता मल्ला अपने हुस्न का दीदार कराने में बिल्कुल हिचकती नहीं हैं और अक्सर ही सारे कपड़े उतार कैमरा के सामने कमर हिलाती और सेक्सी पोज करती दिखाई देती हैं. नम्रता की इन्हीं अदाओं के लाखों-करोड़ों दीवाने हैं और फैंस उन्हें भोजपुरी की नोरा फतेही भी कहते हैं.

Published by Team InKhabar

Namrita Malla Hot Pics: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री की सभी एक्ट्रेस अपनी बोल्डनेस और हॉटनेस से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. लेकिन, जब-जब नम्रता मल्ला (Namrita Malla) स्क्रीन पर दिखाई देती हैं तो उनके चाहने वालों के दिलों की धड़कनें बढ़ जाती हैं और ऐसा होना लाजमी भी है. नम्रता मल्ला कभी बिकिनी में अपना हुस्न दिखाती हैं, तो कभी ब्रा पहन बेबाकी से लाइमलाइट बटोर ले जाती हैं. 35 साल की नम्रता मल्ला अपनी बोल्डनेस के साथ-साथ सेक्सी डांस के लिए भी पॉपुलर हैं. नम्रता ने भले ही एक्टिंग बहुत कम की है लेकिन, वह भोजपुरी के कई सुपरस्टार्स के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं. 

नम्रता मल्ला (Namrita Malla Photos) ने भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल यादव के साथ काम किया है. नम्रता मल्ला की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है, लेकिन भोजपुरी हसीना के बारे में जानते बहुत कम लोग हैं. 

कौन हैं नम्रता मल्ला?

नम्रता मल्ला (Namrita Malla Videos) ने भले ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी सेक्सी अदाओं का जलवा दिखाया है और खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है. लेकिन, वह असल में बिहार या यूपी से नहीं, बल्कि नेपाल से हैं. 31 अक्टूबर 1989 को जन्मीं नम्रता मल्ला का जन्म दिल्ली में हुआ था. क्योंकि, उनके पिता दिल्ली में काम करते थे. यही वजह है कि हसीना जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक दिल्ली में ही रही हैं और यहीं उन्होंने पढ़ाई भी की है. 

नम्रता मल्ला कैसे बनीं भोजपुरी की ‘नोरा फतेही’?

नम्रता मल्ला (Namrita Malla Instagram) को फेम पिछले कुछ सालों में मिला है. हालांकि, हसीना ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में की थी. नम्रता मल्ला ने 2014 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था और इस पर ही हसीना अपनी वीडियोज शेयर करती थीं. यूट्यूब के अलावा नम्रता ने टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर भी बोल्ड-सेक्सी डांस की वीडियोज का ढेर लगाना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी बटोरने के बाद नम्रता मल्ला को साल 2016 में पहला पंजाबी म्यूजिक एल्बम मिला. 

पंजाबी म्यूजिक एल्बम सत रंग दा दुपट्टा में नम्रता मल्ला ने ऐसा कमाल दिखाया कि उसके बाद हसीना को बैक-टू-बैक काम मिलना शुरू हो गया. नम्रता मल्ला ने क्रॉप टॉप औऱ बारिश जैसे पंजाबी गानों में भी अपने हुस्न का जलवा दिखाया है. नम्रता ने अपने डांस से इतनी पॉपुलैरिटी बटोरी है कि उनके फैंस ने उन्हें भोजपुरी की नोरा फतेही (Nora Fatehi) का टैग देना शुरू कर दिया है.

पंजाबी, भोजपुरी के अलावा कई भाषों में किया काम

बोल्डनेस और हॉटनेस से पॉपुलैरिटी बटोरने वालीं नम्रता मल्ला (Namrita Malla Songs) ने तेलुगू गाने नल्लानी काटुका में भी अपने डांस किया था. यह गाना फिल्म मारो प्रेमा कथा का था. नम्रता मल्ला ने अपने करियर में काफी स्ट्रगल किया है और उन्हें फैंस सेल्फमेड कहते हैं. 

पंजाबी, तेलुगु के साथ-साथ भोजपुरी में भी एक्ट्रेस ने अपने टैलेंट का जलवा दिखाया है. लेकिन, उन्हें पॉपुलैरिटी साल 2022 में भोजपुरी गाने लाल घाघरा से मिली थी. इस गाने में उन्होंने खेसारी लाल यादव के साथ बोल्ड डांस किया था. इसके बाद हसीना को बैक-टू-बैक भोजपुरी गानों में देखा जाने लगा. नम्रता मल्ला ने खेसारी लाल यादव के बाद पवन सिंह और नीलकमल जैसे भोजपुरी स्टार्स के साथ काम किया है. 

बेबाकी से हुस्न दिखाती हैं नम्रता मल्ला

भोजपुरी हसीना नम्रता मल्ला (Namrita Malla Hot Look) अपना हुस्न दिखाने में बिल्कुल भी हिचकती नहीं हैं. वह कभी ब्लैक कलर ब्रा और कभी बिकिनी पहन अपनी फोटोज-वीडियो पोस्ट करती हैं. नम्रता मल्ला ने हाल ही में ब्लैक कलर की ब्रा और छोटी स्कर्ट पहन फोटोज शेयर की थीं. इन फोटोज में एक्ट्रेस के आउटफिट से ज्यादा उनके बैठने के अंदाज ने लोगों का ध्यान खींचा था. फोटोज में नम्रता मल्ला को ब्लैक कलर की ब्रा और ब्लू कलर की प्रिंटेड स्कर्ट में स्टाइल दिखाते हुए देखा जा सकता है. 

Related Post

नम्रता मल्ला की हॉटनेस से भरपूर यह फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज पर खबर लिखे जाने तक 28 हजार से ज्यादा लाइक्स और लाखों व्यूज आ चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: Namrita Malla की ये 8 तस्वीरें देख आपका रोम-रोम खड़ा हो जाएगा

ब्रा और छोटी निक्कर पहन हिलाई कमर

A post shared by Namrita Malla (@namritamalla)

नम्रता मल्ला ऐसे तो अक्सर ही डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं. लेकिन, इस वीडियो में हसीना ने जिस तरह ब्रा और छोटी-सी निक्कर पहन सेक्सी अंदाज में कमर हिलाई है, वह देख नम्रता के चाहने वालों के सर्दी में भी पसीने छूट जाएंगे. ब्लू प्रिंटेड ब्रा और पिंक कलर की छोटी-सी निक्कर के साथ नम्रता ने गले में चेन पहनी है और न्यूड मेकअप से अपना लुक पूरा किया है. वीडियो में नम्रता मल्ला मैया-मैया गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. 

भोजपुरी इंडस्ट्री की ऐसे तो सभी एक्ट्रेस की फोटोज और वीडियो वायरल होती हैं, लेकिन नम्रता को देख उनके चाहने वालों का रोम-रोम खिल जाता है. यही वजह है कि भोजपुरी हसीना का डांस जमकर वायरल होता है, यह इस वीडियो को देख समझा जा सकता है. हसीना की इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 44 हजार से ज्यादा लाइक्स और लाखों व्यूज मिले हैं. 

नम्रता ने ब्रा पहन शेयर की हॉट फोटोज

नम्रता मल्ला की जब भी कोई फोटो इंस्टाग्राम पर आती है तब फैंस की धड़कनें बढ़ जाती हैं और यह होना भी लाजमी है क्योंकि, भोजपुरी हसीना हर बार कुछ नया ही लेकर आती हैं. हसीना ने कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने ब्लू कलर की नेट वाली ब्रा पहनी है और डेनिम की टाइट छोटे शॉर्ट्स पहने हैं. इसके अलावा नम्रता ने अपने बालों को खोलकर रखा है और कान पर पीला फूल लगाकर कैमरा के लिए पोज किया है. 

नम्रता मल्ला ने हॉट आउटफिट के साथ अपने पोज से भी ध्यान खींचा है. नम्रता ने पैरों पर बैठकर एक से बढ़कर एक दिल की धड़कनें बढ़ाने वाली फोटोज पोस्ट की हैं. हसीना की इन फोटोज पर खबर लिखे जाने तक लगभग 14 हजार लाइक्स आ चुके हैं और फैंस भर-भरकर कमेंट्स भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Namrita Malla का सुपरहॉट अवतार, क्लीवेज दिखाकर किया सबको घायल

Team InKhabar

Recent Posts

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025

Delhi Police Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड चाहिए तो तुरंत करें ये काम! वरना हो सकते हैं परेशान

SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025: सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो शुरू, Constable (कार्यकारी, ड्राइवर) और Head Constable…

December 5, 2025

बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा…ये क्या बोल गईं दिव्या खोसला, T-Series के मालिक से तलाक पर भी तोड़ी चुप्पी

Divya Khossla News: दिव्या खोसला हाल में ऐसा स्टेटमेंट दिया है, जो बॉलीवुड के फैंस…

December 5, 2025

5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर! IndiGo दे रहा रिफंड, ऐसे करें अप्लाई

IndiGo Operationl Crisis: IndiGo 500 उड़ानें रद्द! 5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने…

December 5, 2025