निदेशक-अर्नब चटर्जी
लेखक-अर्नब चटर्जी
सितारे-नकुल रोशन सहदेव, कनिका कपूर, शारिब हाशमी, सलोनी बत्रा, शान, नक्श अज़ीज़ , अमित कुमार
रेटिंग: ⭐️⭐️⭐️⭐️ (4/5)
क्राइम, मिस्ट्री, थ्रिलर और रोमांच ऐसी शैलियाँ हैं जो रोमांस के साथ-साथ लंबे समय से देखी जा रही हैं लेकिन इन सब शैलियों को एक साथ मिलाने वाली फ़िल्में आजकल कम ही देखने को मिलती हैं और मर्डरबाद की यही बात उसको बेहद खास बनाती है। अगर आप किसी ऐसी फिल्म के इंतजार में हैं तो मर्डरबाद आपके लिए परफेक्ट चॉइस है। इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है इसका निर्देशन, जिसे मात्र 18 साल के एक युवा निर्देशक अर्नब चटर्जी ने किया है। फिल्म की सबसे बड़ी विशेषता है इसकी अनोखी कहानी जो आपको हर पल यह सोचने पर विवश कर देती है कि अब क्या होगा?
कहानी
राजस्थान से शुरू ही कहानी शुरूआत में बेहद मामूली लगती है लेकिन जैसे-जेसे फिल्म आगे बढ़ती है वो हर समय अपने ट्विस्ट से आपको चौंका देती है। राजस्थान से शुरू हुई ये कहानी बंगाल मे जाके खत्म होती है। फिल्म का पहला पार्ट आपको थोड़ा स्लो लग सकता है लेकिन दूसरे पार्ट का सस्पेंस और ट्वीस्ट उसकी भरपाई बखूबी करते नजर आता है।
एक्टिंग
किरदारों की परफॉर्मेंस दमदार है। फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है इसका अभिनय नकुल रोशन सहदेव ने जयेश के किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया है।कभी मासूम, तो कभी संदेहास्पद। कनिका कपूर (इसाबेल) के साथ उनकी कैमिस्ट्री अच्छी है, हालांकि कभी-कभी यह रोमांस थ्रिलर एलिमेंट को पीछे छोड़ देता है। शारिब हाशमी हमेशा की तरह दमदार हैं और सलोनी बत्रा के साथ उनके कुछ छोटे लेकिन असरदार सीन दिल छू जाते हैं।
डायरेक्शन और सिनेमैटोग्राफी
कम उम्र के बावजूद निर्देशक ने जो विजन दिखाया है, वह वाकई लाजवाब है। सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड म्यूजिक और कैमरा एंगल्स थ्रिल को और ज्यादा इंटेंस बना देते हैं।
18 साल के एक युवा निर्देशक अर्नब चटर्जी
अर्नब चटर्जी फिल्म के लेखक और निदेशक के साथ फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। लंदन के मेटफिल्म स्कूल और कोलकाता के ला मार्टिनियर स्कूल के पूर्व छात्र, अर्नब, वकील रणजीत चटर्जी और गृहिणी पारोमिता चटर्जी के पुत्र हैं। उनका फिल्म उद्योग से कोई पारिवारिक संबंध नहीं है। अर्नब ने कई लघु फ़िल्में बनाई हैं जिनमें से एक – ” अनसेड ” को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। उन्होंने दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी की एक और लघु फ़िल्म ” जॉनमोदिन ” का निर्देशन भी किया है। अगर आपको क्राइम थ्रिलर पसंद है, तो ये फिल्म ज़रूर देखें यह आपको निराश नहीं करेगी।