Maa X Review: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग को लेकर तारीफ पा रही हैं। इस बार उन्होंने एक अलग जोनर की फिल्म ‘मां’ में मुख्य भूमिका निभाई है। उनकी फिल्म मां एक माइथोलॉजिकल हॉरर स्टोरी पर आधारित है। फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लगातार फिल्म के रिव्यू आ रहे हैं, जिनमें दर्शकों ने फिल्म की जमकर तारीफ की है। ‘मां’ एक ऐसी कहानी है, जिसमें ममता की भावना को अलौकिक शक्तियों से जोड़ते हुए पेश किया गया है। फिल्म दिखाती है कि जब बात अपने बच्चे की सुरक्षा की आती है, तो एक मां किसी भी राक्षसी ताकत से लोहा ले सकती है। काजोल इस फिल्म में एक ऐसी मां के किरदार में नजर आई हैं, जो काली शक्तियों से लड़ने के लिए खुद एक देवी का रूप ले लेती है।
दर्शकों ने दिए जबरदस्त रिव्यू
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ‘मां’ को एक शब्द में मनोरंजक बताया है। उन्होंने लिखा कि यह सिर्फ एक डरावनी फिल्म नहीं बल्कि मां और बच्चे के रिश्ते की गहराई को दिखाने वाली एक इमोशनल और पावरफुल कहानी है। तरण के अनुसार, फिल्म का पहला हिस्सा डर का माहौल बनाता है जबकि दूसरा भाग रहस्य और भावनाओं के साथ क्लाइमेक्स की ओर ले जाता है।
#OneWordReview…#Maa: GRIPPING.
Rating: ⭐️⭐️⭐️½
A mother’s instinct versus the dark forces – #Maa blends emotions, horror, and mythology seamlessly… #Kajol delivers a knockout act… Watch it! #MaaReviewDirector #VishalFuria crafts a taut, atmospheric horror tale that never… pic.twitter.com/odeLv2q0VZ
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 27, 2025
दर्शकों ने बताई काजोल की परफॉर्मेंस शानदार
फिल्म की कहानी, काजोल की परफॉर्मेंस, जबरदस्त वीएफएक्स और प्रभावशाली बैकग्राउंड म्यूजिक ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया है। एक यूजर ने लिखा, “मैंने अभी ‘मां’ देखी, बस इतना कह सकती हूं कि काजोल ने पूरी फिल्म अपने कंधों पर उठाई है। वे इस वक्त भारत की सबसे पावरफुल एक्ट्रेस हैं।” वहीं एक अन्य दर्शक ने लिखा, ‘मां’ एक विजेता है। काली शक्तियों के खिलाफ एक मां की लड़ाई, जिसमें डर, इमोशन और रहस्य का बेहतरीन मिश्रण है।”
Just saw #Maa but review comes tomorrow.
All I can say today is that I am mesmerized by @itsKajolD in #MAA
She carries the film on her shoulders. Kajol is the most powerful actress in India today who can breathe fire into a scene with just a look or expression. And her eyes… pic.twitter.com/6IypM8EIy7— Upala KBR ❤ (@upalakbr999) June 26, 2025
फिल्म ‘स्त्री 2’ से भी ज्यादा असरदार
कुछ दर्शकों ने यहां तक कह दिया कि यह फिल्म ‘स्त्री 2’ से भी ज्यादा असरदार है। एक यूजर ने लिखा, “मां को एक बार जरूर देखें, यह केवल हॉरर नहीं बल्कि दिल को छूने वाली कहानी है।” एक अन्य ने लिखा, “काजोल की शानदार परफॉर्मेंस, स्ट्रॉन्ग एक्टिंग और स्पूकी मोमेंट्स ने फिल्म को खास बना दिया।”
#OneWordReview…#Maa winer
Rating: ⭐️⭐️ ⭐ ⭐️
A mother’s instinct versus the dark forces – #Maa blends emotions, horror, and mythology seamlessly… #Kajol delivers a knockout act… Watch it! #MaaReview
VFX NY solid #Shaitaan Universe #AjayDevgn director climax super pic.twitter.com/WGkaz3HbWo— Sanju kholwal (@Praveenmee93227) June 27, 2025
Maa नाम की एक फिल्म आज रिलीज हुई है जो horror ओर एक्शन ड्रामा फिल्म है #MaaTheFilm #MaaReview #MaaFilm #AjayDevgn स्त्री*2 फिल्म से भी बेस्ट फिल्म है एक बार जरूर देखना आप इस फिल्म को सिनेमा में जाके #MaaMovie #MaaMovieBlockbuster
⭐⭐⭐⭐
4/5
जय हिंद 🚩
हर हर महादेव ❣️ pic.twitter.com/sQcUYPaLSo— Sanju kholwal (@Praveenmee93227) June 27, 2025
‘मां’ का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया
‘मां’ का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है। इससे पहले वे ‘छोरी’ जैसी फिल्म के लिए सराहे जा चुके हैं। फिल्म में काजोल के अलावा रोनित रॉय बोस, इंद्रनील सेनगुप्ता और खेरिन शर्मा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म की खास बात ये है कि यह केवल डराने के लिए नहीं बल्कि दर्शकों को एक गहरे इमोशनल सफर पर ले जाने के लिए भी बनाई गई है। यह फिल्म दिखाती है कि जब मातृत्व अलौकिक शक्तियों से टकराता है, तो न केवल डर बल्कि उम्मीद की भी एक नई रोशनी सामने आती है।