Home > मनोरंजन > Maa X Review: ‘इमोशनल और पावरफुल…’ मां के सामने शैतान ने टेके घुटने, काजोल की जबरदस्त परफॉर्मेंस देख दर्शकों की कांप गई रूह, टिकट खिड़की पर जानें से पहले पढ़ें X रिव्यू

Maa X Review: ‘इमोशनल और पावरफुल…’ मां के सामने शैतान ने टेके घुटने, काजोल की जबरदस्त परफॉर्मेंस देख दर्शकों की कांप गई रूह, टिकट खिड़की पर जानें से पहले पढ़ें X रिव्यू

Maa X Review: काजोल ने फिल्म ‘मां’ में मुख्य भूमिका निभाई है। उनकी फिल्म मां एक माइथोलॉजिकल हॉरर स्टोरी पर आधारित है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दर्शकों ने फिल्म की जमकर तारीफ की है।

By: Yogita Tyagi | Published: June 27, 2025 12:30:44 PM IST



Maa X Review:  बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग को लेकर तारीफ पा रही हैं। इस बार उन्होंने एक अलग जोनर की फिल्म ‘मां’ में मुख्य भूमिका निभाई है। उनकी फिल्म मां एक माइथोलॉजिकल हॉरर स्टोरी पर आधारित है। फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X  पर लगातार फिल्म के रिव्यू आ रहे हैं, जिनमें दर्शकों ने फिल्म की जमकर तारीफ की है। ‘मां’ एक ऐसी कहानी है, जिसमें ममता की भावना को अलौकिक शक्तियों से जोड़ते हुए पेश किया गया है। फिल्म दिखाती है कि जब बात अपने बच्चे की सुरक्षा की आती है, तो एक मां किसी भी राक्षसी ताकत से लोहा ले सकती है। काजोल इस फिल्म में एक ऐसी मां के किरदार में नजर आई हैं, जो काली शक्तियों से लड़ने के लिए खुद एक देवी का रूप ले लेती है।

दर्शकों ने दिए जबरदस्त रिव्यू

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ‘मां’ को एक शब्द में मनोरंजक बताया है। उन्होंने लिखा कि यह सिर्फ एक डरावनी फिल्म नहीं बल्कि मां और बच्चे के रिश्ते की गहराई को दिखाने वाली एक इमोशनल और पावरफुल कहानी है। तरण के अनुसार, फिल्म का पहला हिस्सा डर का माहौल बनाता है जबकि दूसरा भाग रहस्य और भावनाओं के साथ क्लाइमेक्स की ओर ले जाता है।

दर्शकों ने बताई काजोल की परफॉर्मेंस शानदार 

फिल्म की कहानी, काजोल की परफॉर्मेंस, जबरदस्त वीएफएक्स और प्रभावशाली बैकग्राउंड म्यूजिक ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया है। एक यूजर ने लिखा, “मैंने अभी ‘मां’ देखी, बस इतना कह सकती हूं कि काजोल ने पूरी फिल्म अपने कंधों पर उठाई है। वे इस वक्त भारत की सबसे पावरफुल एक्ट्रेस हैं।” वहीं एक अन्य दर्शक ने लिखा, ‘मां’ एक विजेता है। काली शक्तियों के खिलाफ एक मां की लड़ाई, जिसमें डर, इमोशन और रहस्य का बेहतरीन मिश्रण है।”

फिल्म ‘स्त्री 2’ से भी ज्यादा असरदार 

कुछ दर्शकों ने यहां तक कह दिया कि यह फिल्म ‘स्त्री 2’ से भी ज्यादा असरदार है। एक यूजर ने लिखा, “मां को एक बार जरूर देखें, यह केवल हॉरर नहीं बल्कि दिल को छूने वाली कहानी है।” एक अन्य ने लिखा, “काजोल की शानदार परफॉर्मेंस, स्ट्रॉन्ग एक्टिंग और स्पूकी मोमेंट्स ने फिल्म को खास बना दिया।”

‘मां’ का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया

‘मां’ का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है। इससे पहले वे ‘छोरी’ जैसी फिल्म के लिए सराहे जा चुके हैं। फिल्म में काजोल के अलावा रोनित रॉय बोस, इंद्रनील सेनगुप्ता और खेरिन शर्मा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म की खास बात ये है कि यह केवल डराने के लिए नहीं बल्कि दर्शकों को एक गहरे इमोशनल सफर पर ले जाने के लिए भी बनाई गई है। यह फिल्म दिखाती है कि जब मातृत्व अलौकिक शक्तियों से टकराता है, तो न केवल डर बल्कि उम्मीद की भी एक नई रोशनी सामने आती है।

 सिर पर ताज, स्ट्रैपलेस ड्रेस और 4 लाख का तोता लेकर पहुंचीं Urvashi Rautela, यूजर्स बोले – जादूगरनी लग रही है!

Tags:
Advertisement