kyunki saas bhi kabhi bahu thi 2: देश का सबसे लोकप्रिय टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर दर्शकों के बीच वापसी कर रहा है। यह शो पहली बार 2000 में टीवी पर आया था। अब 25 साल बाद स्मृति ईरानी फिर से तुलसी विरानी के रूप में टीवी पर अपनी दूसरी पारी शुरू करने जा रही हैं। अमिताभ बच्चन के गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को टीआरपी की रेस में पीछे छोड़ने वाला यह शो 2008 में ही खत्म हो गया था। लेकिन अब ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का पहला प्रोमो आ गया है और इस शो की वापसी को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स जबरदस्त उत्साह दिखा रहे हैं।
जिन लोगों ने यह शो नहीं देखा है, वे सोच रहे हैं कि यह शो इतने लंबे समय तक दर्शकों के दिलों में अपनी जगह कैसे बनाए रख पाया। और आज जब यह एक बार फिर अपनी शानदार वापसी कर रहा है, तो लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। और क्या यह इस बार भी पहले की तरह लोगों को इम्प्रेस कर पाएगा? चलिए इन सवालों का जवाब जान लेते हैं।
तोड़ दिए थे व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड
जानकारी के लिए बता दें कि 25 साल पहले ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने लोगों के दिलों के साथ-साथ कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे। इसमें लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम शामिल होना और भारतीय टीवी पर पहली बार 1000 एपिसोड्स का लैंडमार्क पार करना। लगातार सात सालों तक इस शो की टीआरपी डबल डिजिट्स में रही थी। इस शो की पीक टीआरपी 22.4 थी जबकि आजकल 2.5 टीआरपी वाले शोज नंबर वन कहलाते हैं।
आज के शो कर रहे इनकी स्टोरी को फॉलो
व्यूअरशिप के अलावा, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने घर-घर में अपनी जगह बनाई। बड़े बजट में बने भव्य सेट, एक ही हवेलीनुमा घर में चलती कहानी, किरदारों के मरने और अचानक ज़िंदा होने का ट्विस्ट, और नायिका का अपने आत्मसम्मान और पारिवारिक मूल्यों के बीच संतुलन… यही वो खाका था जो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने भारतीय टीवी को दिया था। आज ‘अनुपमा’ जैसे शो इसी खाके पर चलते हैं।
स्मृति ईरानी और एकता कपूर की जोड़ी
तुलसी विरानी के किरदार ने स्मृति ईरानी को घर-घर में मशहूर बना दिया, जिसका असर उनके राजनीतिक करियर पर भी पड़ा। जब उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और खुद को पूरी तरह से अपने राजनीतिक करियर के लिए समर्पित कर दिया, तब भी लोग उन्हें दोबारा टीवी पर देखना चाहते थे। अब स्मृति 16 साल बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं। उनका आखिरी टीवी शो ‘मणिबेन डॉट कॉम’ था, जो 2009 में आया था।
इन 16 सालों में दर्शकों ने स्मृति का बिल्कुल अलग अवतार देखा है। लेकिन जो दर्शक उन्हें पहले भी टीवी पर देख चुके हैं, वे एक बार फिर देखना चाहेंगे कि उनकी एक्टिंग में कितनी धार बाकी है। इसके अलावा, एकता कपूर के साथ स्मृति की जोड़ी पहले भी कमाल की रही है। अब एकता के ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के साथ स्मृति की वापसी भी इस शो को देखने की एक बड़ी वजह बनेगी।
हिंदी टीवी शो में एकता कपूर का जाना माना नाम है। बालाजी टेलीफिल्म्स के ज़रिए उन्होंने हिंदी टीवी को बार-बार बदला है और हर बार एक नया ट्रेंड सेट किया है। इसमें ‘जमाई राजा’ और ‘पवित्र रिश्ता’ जैसे कई लोकप्रिय टीवी शो टीवी से निकलकर ओटीटी पर पहुँच गए हैं। ऐसे में ‘क्योंकि भी कभी बहू थी 2’ अपने आप में एक एक्साइटिंग शो बन जाता है.
फैमिली ड्रामा शोज की जबरदस्त ऑडियंस
BARC इंडिया की 2018 की एक रिपोर्ट से पता चला है कि 98% भारतीय घरों में केवल एक ही टीवी है। इसका मतलब है कि ज़्यादातर घरों में टीवी एक साथ देखा जाता है, इसे व्यूअरशिप कहते हैं। इसी रिपोर्ट के एक आंकड़े के अनुसार, जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों की को-व्यूअरशिप संख्या में 52% हिस्सेदारी थी। ज़्यादातर टीवी दर्शक 31 से 50 वर्ष की आयु के बीच के हैं।
शो 25 साल बाद लौट रहा है, इसलिए उम्मीद ये भी की जा सकती है कि शो में एक लीप आ सकता है। अब तक वीरानी परिवार में एक नई पीढ़ी बड़ी हो चुकी होगी। पारंपरिक पारिवारिक व्यवस्था में आधुनिकता का उनका समायोजन इस बार ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ देखने का एक दिलचस्प एंगल हो सकता है। आपको बता दें कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का पहला एपिसोड 29 जुलाई को रात 10:30 बजे आएगा।