Home > मनोरंजन > Bigg Boss 19: जुड़वा बच्चों को घर छोड़कर सलमान खान के शो में नजर आएंगी श्रद्धा आर्या, धीरज धूपर संग दिखाएंगी दम!

Bigg Boss 19: जुड़वा बच्चों को घर छोड़कर सलमान खान के शो में नजर आएंगी श्रद्धा आर्या, धीरज धूपर संग दिखाएंगी दम!

Bigg Boss 19 : सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस' अपने सीजन 19 के साथ टीवी पर जल्द दस्तक देने जा रहा है। खबर है कि शो के लिए टीवी की खूबसूरत हसीना श्रद्धा आर्या को भी अप्रोच किया गया है। इसके अलावा उनके रील लाइफ पति धीरज धूपर का नाम शो के लिए सामने आ रहा है।

By: Preeti Rajput | Published: July 15, 2025 1:47:47 PM IST



Bigg Boss 19: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर टीवी पर वापसी करने वाला है। ‘बिग बॉस’ अपने हर सीजन के साथ टीवी पर धमाल मचाता है। इस सीजन के लिए भी कई स्टार्स को अप्रोच किया गया है। सीजन 19 की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं। जानकारी के मुताबिक, इस बार टीवी के पॉपूलर चेहरे नजर आ सकते हैं। इस शो के लिए टीवी की प्रीता यानी ‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या का नाम भी सामने आ रहा है।

सलमान खान संग काम करने वाला एक्टर हुआ पाई-पाई का मोहताज, सपनों का घर बेचकर किया गुजारा, लग्जरी लाइफ छोड़ ऐसे बिताया समय

सलमान खान के शो में नजर आएंगी श्रद्धा आर्या

मेकर्स ने अभी तक टीवी के कई ऐसे पॉपुलर स्टार्स को इस सीजन के लिए अप्रोच किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लिस्ट में अब श्रद्धा आर्या का नाम भी जुड़ गया है। उनके साथ-साथ एक्टर धीरज धूपर का नाम भी ‘बिग बॉस 19’ के लिए सामने आया है। हालांकि दोनों इस सीजन का हिस्सा बनेंगे या नहीं अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 

डेब्यू फिल्म के लिए मोनालिसा को मिल रहा इतना पैसा, जानकर करीना तो क्या बॉलीवुड की हर हसीना का जलने लगेगा जी!

जुड़वा बच्चों से होना होगा दूर 

‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) को लेकर श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर की तरफ से अभी कोई कमेंच नहीं किया गया है। बता दें कि अगर श्रद्धा आर्या शो का हिस्सा बनती हैं तो उन्हें अपने जुड़वा बच्चों से कुछ समय के लिए दूर होना होगा। हालांकि जानकारी के मुताबिक, मेकर्स दोनों कलाकारों को ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बनाने के लिए मोटी रकम देने के लिए भी तैयार हैं। 

 

Advertisement