Kota Srinivas Rao Death: दक्षिण भारतीय सिनेमा और बॉलीवुड में अपनी दमदार अदाकारी से खास पहचान बनाने वाले दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित फिल्मनगर में अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री और राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि श्रीनिवास राव को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। कोटा श्रीनिवास न केवल एक शानदार अभिनेता थे, बल्कि राजनीति में भी उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई थी। वे बीजेपी के विधायक रह चुके थे और भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से भी सम्मानित किए जा चुके थे। उन्होंने अपने लंबे करियर में 750 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें तमिल, तेलुगू और हिंदी फिल्में शामिल हैं। वे अधिकतर नेगेटिव और कॉमिक रोल्स में नजर आए, और हर किरदार में जान डाल देना उनकी खासियत थी। उनकी मृत्यु की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों का सिलसिला शुरू हो गया।
निधन पर भावुक हुई फिल्म इंडस्ट्री
एक्टर विष्णु मांचू ने एक्स पर उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “शब्दों से परे एक महान व्यक्ति। कोटा श्रीनिवास गरु के निधन से दिल भारी है। उन्होंने हर किरदार में वो गहराई दी जो सिर्फ महान कलाकारों में होती है।” विष्णु ने आगे लिखा, “मुझे उनके साथ कई फिल्मों में काम करने का सौभाग्य मिला। उनके अभिनय ने मेरी फिल्मों के प्रति रुचि को आकार दिया। वे भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी कला और आत्मा हमेशा जीवित रहेगी।”
A Legend Beyond Words.
My heart is heavy with the loss of Sri. Kota Srinivas garu. A phenomenal actor, an unmatched talent, and a man whose presence lit up every frame he was in. Whether it was a serious role, a villain, or comedy- he brought life into every character with a… pic.twitter.com/bMfLFwLEe3
— Vishnu Manchu (@iVishnuManchu) July 13, 2025
CM ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की
कोटा श्रीनिवास के योगदान को याद करते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने लिखा, “उनकी कलात्मक सेवा और निभाई गई भूमिकाएं अविस्मरणीय हैं। उन्होंने न केवल फिल्मों में, बल्कि 1999 में विजयवाड़ा से विधायक बनकर जनसेवा में भी योगदान दिया।” मुख्यमंत्री ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने भी गहरा शोक जताया और लिखा, “फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। वे अपनी भूमिकाओं के जरिए लोगों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे।” बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन ने भी श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “कोटा श्रीनिवास राव जी का जाना बेहद दुखद है। उनकी अद्भुत अभिनय प्रतिभा हमेशा याद की जाएगी। ईश्वर उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दें।”
Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu tweets, “The demise of the renowned actor Kota Srinivasa Rao, who won the affection of cinema audiences with his versatile roles, is deeply saddening. His artistic contributions to the fields of cinema and theatre over nearly four decades,… pic.twitter.com/1UlUzaNaMG
— ANI (@ANI) July 13, 2025
कोटा श्रीनिवास का फिल्मी सफर बेहद शानदार
कोटा श्रीनिवास का फिल्मी सफर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अपने किरदारों के जरिए दर्शकों को हंसाया भी, डराया भी और गहराई से सोचने पर मजबूर भी किया। चाहे खलनायक की भूमिका हो या हल्की-फुल्की कॉमेडीहर फ्रेम में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी। उनके अभिनय की गहराई और संवाद अदायगी ने उन्हें दर्शकों के दिलों में अमर कर दिया। उनकी अंतिम यात्रा में कई राजनीतिक और फिल्मी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। उनके निधन से न केवल तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा को एक गहरा झटका लगा है।