Home > भोजपुरी > khesari Lal Yadav Film ने तोड़े भोजपुरी फिल्मों के सभी रिकॉर्ड, बनी सबसे महंगी फिल्म

khesari Lal Yadav Film ने तोड़े भोजपुरी फिल्मों के सभी रिकॉर्ड, बनी सबसे महंगी फिल्म

khesari Lal Yadav Film: आज के समय में भोजपुरी इंडस्ट्री, किसी भी एंटरटेनमेंट इडस्ट्री से कम नहीं है और भोजपुरी इंडस्ट्री को इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे टैलेंटेड कलाकारों का हाथ है। यहीं वजह हैं कि आज के समय में भोजपुरी के गाने और फिल्में पूरे देश भर में मशहूर हैं। ऐसे में आज हम यहां बात कर रहे हैं भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्म

By: chhaya sharma | Published: July 15, 2025 5:32:26 PM IST



khesari Lal Yadav Film: आज के समय में भोजपुरी इंडस्ट्री, किसी भी एंटरटेनमेंट इडस्ट्री से कम नहीं है और भोजपुरी इंडस्ट्री को इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे टैलेंटेड कलाकारों का हाथ है। यहीं वजह हैं कि आज के समय में भोजपुरी के गाने और फिल्में पूरे देश भर में मशहूर हैं। ऐसे में आज हम यहां बात कर रहे हैं भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्म, जिसमें खेसारी लाल यादव ने अपनी अदाकारी का जादू दिखाकर हर किसी को अपना दीवाना बना दिया और उनकी यह फिल्म बेहद सुपरहिट रही हैं। 

khesari Lal Yadav Film ‘रंग दे बसंती’

दरअसल, भोजपुरी फिल्मों का बजट ज्यादा नहीं होता, लेकिन खेसारी लाल यादव ने कुछ बड़ा किया और भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे महंगी फिल्म बना डाली।खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में रिलीज किया गया था, जो अबतक की सबसे महंगी भोजपुरी फिल्म में से एक हैं। फिल्म ‘रंग दे बसंती’ को 7 जून 2024 में रिलीज किया गया था और इसे SRK म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया गया था। इस फिल्म के लीड रोल में खेसारी लाल यादव ही थे और फिल्म का निर्माण भी उन्होंने ही किया था, जिसका मतलब है खेसारी लाल ने अपनी मेहनत की कमाई से इस फिल्म पर बड़ा दांव लगाया था। रिलीज होने के बाद फिल्म ‘रंग दे बसंती’ को दर्शकों द्वारा खूब प्यार दिया गया था और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15 से 20 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। इस फिल्म को प्रेमांशु सिंह ने डायरेक्ट किया था।

10 करोड़ रुपयेमें बनी फिल्म

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का बजट करीब 10 करोड़ रुपये था, जो किसी भोजपुरी फिल्म के लिए बहुत बड़ी रकम है। बता दें कि इस फिल्म को बिहार, झारखंड, यूपी और वेस्ट बंगाल जैसी कई जगहों पर रिलीज किया गया था। खेसारी लाल यादव ने अपने बेटे ऋषभ को भी इस फिल्म के जरिए इंडस्ट्री में लॉन्च किया था। फिल्म में खेसारी ने फौजी के दमदार किरदार में नजर आए थे और एक्ट्रेस रति पांडे लीड में उनके साथ दिखी थी। 

Advertisement