Home > मनोरंजन > हांगकांग की लैला कैसे बनी बॉलीवुड की Baby Doll? आसान नहीं था ‘कैटरीना’ का फिल्मी करियर, 6 बहनों के लिए त्याग दी अपनी खुशियां

हांगकांग की लैला कैसे बनी बॉलीवुड की Baby Doll? आसान नहीं था ‘कैटरीना’ का फिल्मी करियर, 6 बहनों के लिए त्याग दी अपनी खुशियां

Katrina Kaif Birthday: बॉलीवुड की सबसे हसीन और ग्लैमरस गर्ल कही जाने वाली कैटरीना कैफ का आज जन्मदिन है। वहीँ ये हसीना 42 साल की उम्र में भी काफी खूबसूरत नजर आती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कैटरीना का जन्म 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में हुआ था।

By: Heena Khan | Last Updated: July 16, 2025 8:32:06 AM IST



Katrina Kaif Birthday: बॉलीवुड की सबसे हसीन और ग्लैमरस गर्ल कही जाने वाली कैटरीना कैफ का आज जन्मदिन है। वहीँ ये हसीना 42 साल की उम्र में भी काफी खूबसूरत नजर आती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कैटरीना का जन्म 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में हुआ था। इतना ही नहीं कैटरीना कैफ के पिता मोहम्मद कैफ ब्रिटिश-भारतीय मूल के एक कश्मीरी व्यवसायी हैं, जबकि उनकी माँ सुज़ैन एक ब्रिटिश नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। खास बात ये है कि, कैटरीना आठ भाई-बहनों में से एक हैं। उनकी तीन बड़ी बहनें, तीन छोटी बहनें और एक बड़ा भाई भी है। वहीँ आपको बता दें कैटरीना के माता-पिता तब ही अलग हो गए जब वो बहुत छोटी थीं। जिसके बाद उनकी माँ ने अकेले ही पूरा घर-परिवार संभाला वहीँ उनका सहारा बन कैटरीना ने अपने भाई बहनों का पालन पोषण किया। 

यहाँ से पलटी कैटरीना की किस्मत 

कैटरीना एक ऐसी अभीनेत्री हैं जिनका परिवार दुनिया के अलग-अलग देशों में घूमा और रहा भी। वहीँ इस दौरान उन्होंने फ्रांस, जापान, स्विट्ज़रलैंड, पोलैंड और बेल्जियम जैसे कई देशों में अपना जीवन गुजारा। वहीँ सिर्फ 14 साल की उम्र में कैटरीना ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और लंदन में एक फैशन शो में हिस्सा लिया, बीएस यहीं से ही उनका कामयाबी का सफर शुरू हो गया। इस दौरान भारतीय निर्देशक कैज़ाद गुस्ताद की नज़र उन पर पड़ी और उन्होंने उन्हें अपनी फिल्म बूम (2003) में कास्ट कर लिया। निराशा वाली बात ये है कि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, लेकिन कैटरीना की खूबसूरती और स्क्रीन प्रेजेंस ने सबका ध्यान खींचा। 

Kiara Advani: ऐसे ही नहीं कियारा ने किया हां! 7 समंदर पार ले जाकर सिद्धार्थ ने दिया खास तोहफा, तब जाकर शादी के लिए मानी अदाकारा

जानिए इनका निजी जीवन 

वहीँ अगर बात करें कैटरीना के निजी जीवन की तो कैटरीना कैफ की निजी ज़िंदगी भी हमेशा सुर्खियों में रही है। शुरुआती दिनों में सलमान खान के साथ उनके रिश्ते की खूब चर्चा हुई थी। इस जोड़ी को रियल लाइफ और रील लाइफ, दोनों में खूब पसंद किया गया, लेकिन यह रिश्ता ज़्यादा समय तक नहीं चल सका। बाद में उनका नाम रणबीर कपूर के साथ भी जुड़ा। इस दौरान दोनों ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ और ‘जग्गा जासूस’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया, लेकिन यह रिश्ता भी कहीं न कहीं टूट गया। वहीँ फिर 9 दिसंबर 2021 को कैटरीना ने अभिनेता विक्की कौशल से पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर ली।

यह शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित एक आलीशान किले में संपन्न हुई, जिसमें केवल परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए। इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी समय तक ट्रेंड करती रहीं। आज कैटरीना विक्की के साथ एक खुशहाल पारिवारिक जीवन जी रही हैं।

Advertisement