Home > मनोरंजन > कनाडा में 3 दिन पहले खुला ही था कपिल शर्मा का कैफे, अब चल गईं धड़ाधड़ गोलियां, Video हो रहा वायरल

कनाडा में 3 दिन पहले खुला ही था कपिल शर्मा का कैफे, अब चल गईं धड़ाधड़ गोलियां, Video हो रहा वायरल

कपिल का यह कैफ़े कनाडा के सरे इलाके में है। कुछ दिन पहले ही इस कैफ़े को बड़े पैमाने पर खोला गया था। कपिल के इस कैफ़े पर लोगों की भारी भीड़ भी देखी गई। गोलीबारी का यह वीडियो रात का है, जहाँ एक कार सवार कैफ़े की खिड़कियों पर फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

By: Ashish Rai | Published: July 10, 2025 6:55:37 PM IST



Kapil sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कपिल के कनाडा कैफ़े में गोलीबारी हुई है। हैरान करने वाली बात यह है कि कपिल का यह कैफ़े हाल ही में खुला था। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में एक शख्स रात के समय कैफ़े की खिड़कियों पर फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। शख्स एक कार में है और यह वीडियो भी वहीं से बनाया जा रहा है।

कपिल का यह कैफ़े कनाडा के सरे इलाके में है। कुछ दिन पहले ही इस कैफ़े को बड़े पैमाने पर खोला गया था। कपिल के इस कैफ़े पर लोगों की भारी भीड़ भी देखी गई। गोलीबारी का यह वीडियो रात का है, जहाँ एक कार सवार कैफ़े की खिड़कियों पर फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Bhojpuri Song: यूट्यूब पर छाया खेसारी लाल और आम्रपाली दुबे का गाना ‘टूट जाई पलंग सागवान के’, 700 मिलियन के पार व्यूज, 3.2 मिलियन से ज्यादा बनी रील्स

बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली ज़िम्मेदारी

रिपोर्ट्स की मानें तो इस घटना की ज़िम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल गैंग ने ली है। इस मामले में बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन से जुड़े आतंकवादी हरजीत सिंह उर्फ ​​लाडी का नाम सामने आ रहा है। लाडी एक कुख्यात आतंकवादी है और पहले भी कई घटनाओं में उसका नाम आ चुका है। लाडी एनआईए की मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की सूची में शामिल है।

तीन दिन पहले ही खुला था कैफ़े

कपिल के कैफ़े को खुले अभी तीन दिन ही हुए हैं। कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी ने कैफ़े की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। कपिल शर्मा इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं, ऐसे में गोलीबारी जैसी सनसनीखेज घटना ने इलाके में सबको हिलाकर रख दिया है। जानकारी के अनुसार, इस घटना को एक चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही मामले की सारी जानकारी सामने आ जाएगी।

Bhojpuri news: ‘उनका करियर किसने बनाया…. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को फिर अक्षरा सिंह ने दिया मुंह तोड़ जवाब

Advertisement