Paras Chhabra Controvesry: कहते हैं कि आधा ज्ञान खतरनाक होता है, टीवी एक्टर पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) को लेकर ये बात बिलकुल फिट बैठती है. पारस यूट्यूब पर धर्म को लेकर अधकचरा ज्ञान देते हैं और फिर अक्सर ट्रोल होते हैं. पिछले दिनों उन्होंने भगवान राम की कुंडली को लेकर कुछ दावे किए जो कुछ लोगों के गले नहीं उतरे और नतीजा ये रहा कि उन्होंने पारस की जमकर फजीहत करते हुए सलाह दी कि पहले वह आध्यात्म और ज्योतिष को अच्छे से पढ़ें, उसके बाद कोई दावा करें.
इस तरह से पारस का नाम भी उन सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हो गया है जो धर्म की आड़ लेकर अपनी इमेज चमकाने पर तुले हैं जबकि उन्हें ज्ञान रत्ती भर का नहीं है. कभी पारस अपनी प्लेबॉय इमेज और लड़कियों से संबंधों को लेकर सुर्ख़ियों और विवादों में रहते थे और अब वो राधा रानी और आध्यात्म का रास्ता पकड़कर न सिर्फ अपनी इमेज चमका रहे हैं बल्कि पैसा भी कमा रहे हैं.चलिए नज़र डालते हैं पारस के बैकग्राउंड पर…
विवादों में रहे हैं पारस
पारस स्प्लिट्सविला, बिग बॉस 13 जैसे विवादित शोज का हिस्सा रह चुके हैं. पारस ने बढ़ो बहू, आरंभ, कलीरें, कर्ण संगिनी, अघोरी जैसे शोज भी किए. उनका शो विघ्नहर्ता गणेश काफी चर्चा में रहा था जिसमें वो रावण के रोल में थे.इस दौरान उनका नाम माहिरा शर्मा, आंकाक्षा पुरी जैसी टीवी एक्ट्रेसेस से जुड़ा जो काफी विवादों के बाद खत्म हुआ. एक समय ऐसा था जब पारस का नाम टीवी इंडस्ट्री की हर दूसरी एक्ट्रेस से जोड़ दिया जाता था.

बिग बॉस 13 के बाद पारस का करियर उठने की बजाए नीचे की ओर जाने लगा. काम न मिलने की वजह से पारस ने सिम्पैथी बटोरने के लिए डिप्रेशन की कहानी बना दी.उन्होंने दावा किया कि प्रेमानंद महाराज के सानिध्य में आने के बाद से उनकी जिंदगी बदल दी. उनकी मां प्रेमानंद जी को सुनती थीं जिसके बाद पारस ने भी उन्हें फॉलो करना शुरू कर दिया और उन्होंने वृंदावन में घर भी खरीद लिया.काम न मिलने की वजह से पारस ने यूट्यूब का सहारा लिया और ‘आबरा का डाबरा’ नाम का पॉडकास्ट बनाकर लोगों को आध्यात्म से जुड़ी कहानियां और ज्योतिष का ज्ञान देने लगे. उन्होंने ज्योतिष कहां से सीखी, इसका किसी को कोई अता पता नहीं है.

शेफाली की मौत पर भी लूटी थी लाइमलाइट
पारस कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला की मौत के समय भी सुर्ख़ियों में आए थे. उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने शेफाली को कुंडली देखकर उनके साथ किसी अनहोनी का अंदेशा जता दिया था और बाद में उनकी मौत की भविष्यवाणी सच हुई. इसके बाद उनपर शेफाली की मौत का फायदा उठाकर पब्लिसिटी बटोरने का भी आरोप लगा था.