Dr Elizabeth Udayan accused Bala of cheating: साउथ एक्टर बाला पर उनकी ही एक्स वाइफ एलिजाबेथ उदयन ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक्टर पर शारिरिक शोषण और धोखा देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्टर की एक्स वाइफ ने अस्पताल के बेड से अपना एक वीडियो शेयर किया है।
एलिजाबेथ ने शेयर किया वीडियो
एलिजाबेथ ने अपने फेसबुक अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर कर उन्होंने कहा कि-अगर उन्हें कुछ भी होता है, तो इसका जिम्मेदार और कोई नहीं बल्कि उनके एक्स हसबैंड बाला ही होंगे। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा-क्या मरने से पहले मुझे इंसाफ मिल पाएगा?” वीडिय में उन्होंने कहा कि-मैं अपनी इस हालत में कभी भी वीडियो नहीं बनाना चाहती थी। लेकिन मैं अब बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं। मुझे कई धमकियों वाले वीडियो मिल चुके हैं। जिनमें मुझे पैसे चूसने वाली जोंक भी बोला गया है।
एक्स वाइफ ने लगाए कई संगीन आरोप
एक्टर की एक्स वाइफ आगे कहती हैं कि- वह तो ये तक कह रहे हैं कि कोई शादी ही नहीं हुआ है। ये सब चीजें मेरी बनाई गई मनगढ़ंत कहानियां हैं। फिर मुझे उन्होंने लोगों के सामने अपनी पत्नी के तौर पर पेश ही क्यो किया। अगर मैं मर गई तो इसका पूरा जिम्मेदार केवल वही होगा। पुलिस मेरी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है। इसके बाद मैंने अपनी शिकायत डीवाईएसपी ऑफिस को भेज दी। वह पूछताछ के लिए मेरे घर भी आए थे। लेकिन उसके बाद कोई जानकारी नहीं मिली। यह मामला अदालत में चल रहा है।
एलिजाबेथ ने बाला पर आरोप लगाते हुए कहा-अगर मैं मर जाती हूं, तो इसका जिम्मेदार बाला होगा। उसने मुझे धोखा दिया और मेरा शारीरिक शोषण किया। साथ ही मुझे सोशल मीडिया पर बदनाम भी किया गया। मैं उम्मीद करती हूं, कि मुझे जल्द न्याय मिलेगा।
4 शादियां कर चुका है एक्टर
गौरतलब हो कि, बाला अब तक 4 बार शादी कर चुका है। उन्होंने साल 2008 में चंदना सदाशिव से शादी की थी। जिसके एक साल बाद दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद दूसरी शादी उन्होंने अमृता सुरेश से शादी की थी। जो 9 सालों तक चली फिर तलाक हो गया। एलिजाबेथ उनकी तीसरी बीवी थीं जिनसे उन्होंने साल 2021 में शादी की थी। फिर साल 2024 में उन्होंने कोकिला से चौथी शादी रचाई है।

