Home > मनोरंजन > कैसा था शेफाली जरीवाला का शादीशुदा जीवन? पुलिस ने दर्ज किए 8 लोगों के बयान, हुआ ऐसा खुलासा पुलिस का भी ठनका माथा

कैसा था शेफाली जरीवाला का शादीशुदा जीवन? पुलिस ने दर्ज किए 8 लोगों के बयान, हुआ ऐसा खुलासा पुलिस का भी ठनका माथा

शेफाली जरीवाला पिछले 7-8 सालों से एंटी एजिंग दवाइयां ले रही थीं। 27 जून को उनके घर में पूजा थी, जिसके चलते शेफाली ने व्रत रखा था। इसके बावजूद उन्होंने उसी दिन दोपहर में एंटी एजिंग दवा का इंजेक्शन ले लिया। पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि दवाइयां कार्डियक अरेस्ट की बड़ी वजह हो सकती हैं।

By: Divyanshi Singh | Published: June 29, 2025 12:23:21 PM IST



Shefali Jariwala:शेफाली जरीवाला ने महज 42 साल की उम्र में  दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके मौत से परिवार को गहरा सदमा लगा है। उनकी मां और पति पराग त्यागी का बुरा हाल है। रिपोर्ट्स में उनके मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट बताया गया था। पुलिस ने इस मामले में अब तक आठ लोगों का बयान दर्ज किया है। इनमे परिवार के सदस्य और मेड और बेलेव्यू हॉस्पिटल के डॉक्टर शामिल हैं। अब इस बात का खुलासा हुआ है कि उस रात एक्ट्रेस के साथ क्या हुआ था।

लेती थी ये दवाइयां 

वहीं अब खुलासा हुआ है कि शेफाली जरीवाला पिछले 7-8 सालों से एंटी एजिंग दवाइयां ले रही थीं। 27 जून को उनके घर में पूजा थी, जिसके चलते शेफाली ने व्रत रखा था। इसके बावजूद उन्होंने उसी दिन दोपहर में एंटी एजिंग दवा का इंजेक्शन ले लिया। पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि दवाइयां कार्डियक अरेस्ट की बड़ी वजह हो सकती हैं।

घर से मिली ये चीज

ऐसा बताया जा रहा है कि शेफाली जरीवाला  7-8 सालों से एंटी एजिंग दवाइयां ले रही थीं। 27 जून को भी कुछ ऐसा ही हुआ था। दरअसल, उनके घर में पूजा थी, जिसके चलते शेफाली व्रत रख रही थीं। इसके बावजूद उन्होंने उसी दिन दोपहर में एंटी एजिंग दवा का इंजेक्शन ले लिया। हालांकि, डॉक्टर की सलाह पर वह एक साल से यह दवा ले रही थीं। और तब से वह हर महीने यह ट्रीटमेंट भी ले रही थीं। हालांकि, उस रात एक्ट्रेस की तबीयत काफी बिगड़ गई।

इन दवाइओं की वजह से हुई शेफाली जारीवाला की मौत? फोरेंसिक टीम को एक्ट्रेस के घर से मिला ये सामान…

जानकारी के मुताबिक, रात 10 से 11 बजे के बीच शेफाली जरीवाला की तबीयत अचानक खराब हो गई। उनका शरीर कांपने लगा और वह बेहोश हो गईं। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जिस वक्त एक्ट्रेस की तबीयत खराब हुई, उस वक्त घर पर शेफाली, उनके पति पराग, मां और कुछ अन्य लोग मौजूद थे। वहीं फोरेंसिक टीम ने घर से कई तरह की दवाइयां जब्त की हैं, जिसमें एंटी एजिंग शीशियां, विटामिन सप्लीमेंट और गैस्ट्रिक गोलियां शामिल हैं।

कैसा था शादीशुदा जीवन ?

दरअसल, शेफाली जरीवाला की शादीशुदा जिंदगी में किसी तरह के विवाद या लड़ाई-झगड़े के संकेत नहीं मिले हैं। पुलिस और फोरेंसिक टीम अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मेडिकल जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। आपको बता दें कि बीती रात मुंबई पुलिस और फोरेंसिक टीम शेफाली के घर पहुंची और घर के अंदर मौजूद कई चीजों की तलाशी ली। साथ ही परिवार के सदस्यों और घर में मौजूद अन्य सदस्यों से पूछताछ की गई है।

मौत के बाद इतनी दौलत छोड़ गईं शेफाली जरीवाला, जिंदगीभर पति पराग बैठकर तोड़ेंगे रोटी, क्या यही बनेंगे हसीना की संपत्ति के मालिक?

Advertisement