Stranger Things Season 5 Trailer: ओटीटी की मोस्ट फेवरेट वेब सीरीज की लिस्ट में शुमार स्ट्रेंजर थिंग्स एक बार फिर धांसू कहानी के साथ वापसी कर रहा है. इस बार स्ट्रेंजर थिंग्स में नैन्सी दुनिया खत्म करने की प्लानिंग कर रहा है, तो वहीं वेक्ना भी दोगुनी ताकत के साथ वापिस आ रहा है. स्ट्रेंजर थिंग्स के पांचवे और फाइनल सीजन का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिवील कर दिया गया है, जिसमें कहानी पर ऐसा जबरदस्त सस्पेंस क्रिएट किया गया है जिसे देख सीरीज के फैंस का दिमाग झन्ना गया है.
स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 का ट्रेलर हुआ रिलीज
स्ट्रेंजर थिंग्स के आखिरी सीजन के ट्रेलर का एक क्लिप गलती से कुछ दिनों पहले इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया गया था, हालांकि इसे बाद में डिलीट कर दिया गया. लेकिन, इसके बाद ट्रेलर के अलग-अलग क्लिप वायरल होने लगे जिसके बाद मेकर्स ने फाइनली स्ट्रेंजर थिंग्स 5 का ऑफिशियल ट्रेलर रिवील कर दिया है.
ट्रेलर में Hawkins और Upside की लड़ाई आखिरी मोड़ पर दिखाई देती है, जिसमें दमदार एक्शन और बवाल एनिमेशन्स देखने को मिलते हैं.
क्या है स्ट्रेंजर थिंग्स 5 के ट्रेलर में खास?
स्ट्रेंजर थिंग्स 5 के ट्रेलर की शुरुआत हॉकिन्स के क्वांरटाइन के बाद से होती है. ट्रेलर में देखने को मिलता है कि इलेवन खुद को प्रोटेक्ट कर रही है. इसके बाद कहानी में ट्विस्ट आता है और सभी शैतानी विलेन वेक्ना के खिलाफ एकजुट हो जाते हैं. लेकिन, वेक्ना को हराना इस बार आसान नहीं होने वाला है क्योंकि वह डबल ताकत के साथ लौटा है.
ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने गले में लपेटा जिंदा सांप, पति Nick Jonas के रिएक्शन ने कर डाला सबको चकित!
स्ट्रेंजर थिंग्स 5 के ट्रेलर में नैन्सी, जॉयस, माइक, डस्टिन और लुकास सभी दमदार एक्शन सीन करते दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं, ट्रेलर में नैन्सी का किरदार यह कहता दिखाई देता है कि वह हमारी दुनिया खत्म करने की प्लानिंग में है…ऐसे में सीरीज की कहानी क्या मोड़ लेती है यह देखने लायक होगा. फैंस एक्साइटेड हैं कि क्या स्ट्रेंजर थिंग्स के पांचवे और आखिरी सीजन में वेक्ना का श्राप टूट जाएगा या सभी का खात्मा होगा.
बता दें, स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 को नेटफ्लिक्स पर एक बार में नहीं, बल्कि अलग-अलग पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा. पहला पार्ट 26 नवंबर को रिलीज होने वाला है.
ये भी पढ़ें: दिन के उजाले में कानून का रक्षक कैसे बना रात को राक्षस