K-Pop Star Hyuna Collapsed on Stage: शानदार गानों और खूबसूरत आवाज की मालकिन के-पॉप स्टार ह्यूना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. के-पॉप स्टार ह्यूना एक लाइव शो के दौरान बेहोश होकर गिर गईं और अब उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. अपने शानदार गानों के लिए दुनियाभर में फेमस ह्यूना पिछले दिनों मकाऊ के वॉटरबॉम्ब फेस्टिवल 2025 में परफॉर्म कर रही थीं. जहां, वह अपना हिट सॉन्ग बबल पॉप गा रही थीं, तभी वह अचानक स्टेज पर गिर गईं.
के-पाप स्टार के बेहोश होने की घटना एक नहीं, बल्कि हजारों कैमरों में कैद हो गई और अब यह इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ह्यूना के स्टेज पर गिरने के बाद उनकी टीम आती है और स्टेज से उठाकर तुरंत ले जाती है.
के-पाप स्टार ह्यूना ने फैंस से मांगी माफी
लाइव शो के दौरान बेहोश हो जाने के बाद के-पॉप स्टार ह्यूना ने एक इमोशनल मैसेज शेयर किया है और फैंस से माफी मांगी है. ह्यूना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है और लिखा, मैं इस घटना को लेकर बहुत शर्मिंदा हूं. आखिरी कॉन्सर्ट में यह हुआ. मैं अपनी पूरी कोशिश कर रही थी. लेकिन, स्टेज पर क्या हुआ मुझे कुछ याद नहीं है.
के-पॉप स्टार ने साथ ही लिखा, मुझे लगता है कि मैं प्रोफेशनल नहीं रही. मकाऊ के फैंस और मेरे A-ings को निराश करने पर अफसोस हो रहा है. सिंगर ने साथ ही बताया कि वह अब ठीक हैं, कृपया चिंता न करें. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा वह अपने स्टेमिना को बढ़ाने पर काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: गोविंदा को क्या हुआ है? किस बीमारी की वजह से बेहोश हुए ‘हीरो नंबर 1’
के-पॉप स्टार ने एक महीने में घटाया 10 किलो वजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ह्यूना ने 30 दिन यानी एक महीने में 10 किलो वजन कम किया है. रिपोर्ट की मानें तो सिंगर ने 3 अक्टूबर को एक स्ट्रिक्ट डाइट प्लान शुरू किया था. क्योंकि, वजन बढ़ने की वजह से उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ने लगी थीं. प्रेग्नेंसी की अफवाहों से परेशान होकर ह्यूना ने डाइट शुरू कर दी थी. स्ट्रिक्ट डाइटिंग के बाद के-पॉप स्टार ने 1 महीने में 10 किलो वजन कम कर लिया था. बता दें, ह्यूना ने 4 नवंबर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया था कि उन्होंने अपना वजन 49 किलो कर लिया है.
ये भी पढ़ें: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र, घर पर होगा इलाज, सनी देओल बोले-प्लीज उनका सम्मान करें