Jennifer Lopez: हॉलीवुड सिंगर जेनिफर लोपेज को हाल ही में एक बड़े ब्लंडर को चलते शो में झेलना पड़ गया। इस दौरान चलते कॉन्सर्ट के बीच में उनकी स्कर्ट ने उनके साथ दगा कर दिया। इस एक्सीडेंट के बाद उन्हें कुछ सेकंड का सदमा लगा। वह कुछ समय के लिए हैरान रह गई। हालांकि उन्होंने इस सिचुएशन को बड़ी ही सावधानी और स्टाइल के साथ हैंडल किया। कुछ सेकंड्स के लिए भी उन्होंने माहोल बिगड़ने नहीं दिया और मूड को सेट रखा।
जेनिफर के साथ हुई बड़ी घटना
जेनिफर 56 बर्थडे माना कर 25 जुलाई को पोलैंड के वारसॉ में खुद का कॉन्सर्ट कर रही थीं। इसी दौरान कॉन्सर्ट में उनके साथ यह Embarrassing घटना घट गई। वारसॉ में हो रहे कॉन्सर्ट के दौरान अमेरिकन सिंगर में कुछ ऐसा फेस किया जिसका शायद किसी को अंदाजा नहीं था। हालांकि उन्होंने इसे शान, मजाक और अपने अंदाज सेल्फ कॉन्फिडेंस के साथ हैंडल किया। परफॉर्म करत वक्त उनकी सिल्वर फ्रिंज स्कर्ट सरकने लगी। लेकिन फिर भी उन्होंने अपने आप को शांत रखते हुए उसे संभालने की कोशिश की। लेकिन वह सरक गई। फिर उन्होंने अपने हाथ से स्कर्ट को ऑडियंस के बीच उछाल कर फेंक दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि-इसे तुम रख लो मुझे वापस ये नहीं चाहिए। बता दें कि यह घटना जेनिफर के जन्मदिन के एक दिन बाद घटी। अमेरिकन सिंगर जेनिफर इटली के ‘लुक्का समर फेस्टिवल’में धमाल मचाती नजर आई। यहां पर उनके शो ने खूब तहलका मचाया। लोगों ने उनके शो में काफी मजे किए। इसके अलावा वह कई बार अपने फैंस के साथ बेडरूम सीक्रेट्स भी शेयर कर चुकी हैं। जेनिफ्फेर लोपेज लाखो ऑडियंस के सामने खुल कर अपनी प्राइवेट लाइफ शेयर करती नजर आती है।

