Hina Khan: हीना खान टीवी की मोस्ट पॉपूलर एक्ट्रेसस की लिस्ट में शामिल हैं। हीना खान आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उन्हें टीवी इंड्स्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक हर कोई जानता है। हीना खान इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में चल रही हैं। 4 जून को हीना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी रचाकर उनके फैंस को सरप्राइज दिया था।
नए टीवी शो में नजर आएंगे कपल
अब कपल जल्द टीवी के नए रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आने वाले हैं। इस शो में कपल्स टास्क करते नजर आएंगे। बता दें कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। शादी के बाद भी वह अक्सर फनी रील अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करती रहती हैं।
हीना खान की रील हुई वायरल
हाल ही में एक्ट्रेस की एक रील काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इस रील में वह ‘तड़पाओगे तड़पा लो’ गाने पर लिप स्किंग करती नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- ठुकराओगे ठुकरा लो…। साथ ही उन्होंने टाइटल में लिखा- महिलाएं जो प्यार में होती हैं, एक तरफा प्यार. हाहाहा। हीना का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो में उन्होंने अपने एक्सप्रेशन से चार-चांद लगा दिए।
बता दें कि हीना और रॉकी की मुलाकात सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी। 13 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को शादी का नाम दिया।