Hina Khan Rocky Jaiswal : छोटे पर्दे पर राज करने वाली हीना खान आज एक बड़ा नाम बन चुकी है। वह अक्सर किसी ना किसी कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। कुछ समय पहले वह कैंसर को लेकर चर्चाओं में थी, उसके बाद अचानक उनकी शादी की तस्वीरों ने सभी को हैरान कर दिया था। हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर सभी को हैरान कर दिया था। वही अब उनकी शादी को लेकर कई सावल खड़े हो गए हैं। जिसका जवाब खुद एक्ट्रेस ने दिया है।
शादी से पहले शो हुआ था ऑफर
हीना खान और रॉकी जायसवाल इन दिनों रियलिटी शो ‘पति-पत्नी और पंगा’ में धमाल मचा रहे हैं। इस बीच लोगों ने कपल पर इल्जाम लगाया है कि उन्होंने शो के लिए शादी की है। इस सवाल पर हीना खान ने जवाब देते हुए कहा- यहां शो के मेकर्स और सब मौजूद हैं। मैं सच बोल रही हूं कि हम शादी पिछले साल करने वाले थे, लेकिन डायग्रोसिस की वजह से नहीं कर पाए। जब हमें यह शो ऑफर हुआ था, तब मैंने कहा था कि हमारी शादी नहीं हुई थी, तो आप हमें यह शो क्यों ऑफर कर रहे हैं।
कपल की शादी से मेकर्स हुए थे खुश
हिना खान ने आगे कहा कि- मेकर्स ने कहा कि अगर आप शो पर सगाई कर लेंगे, तो भी चलेगा, मैंने मना कर दिया था। लेकिन फिर उन्होंने हमें बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के तौर पर शो के लिए लिया। लेकिन फिर हमने शादी कर ली यह बस एक कोइंसिडेंस था। इस शादी से मेकर्स को काफी खुशी हुई थी। गौरतलब हो कि, हिना खान ने इस साल जून में शादी की थी। उनकी शादी में सिर्फ परिवार और कुछ करीबी लोग शामिल थे। यहां तक की लोगों को पता भी नहीं था कि वह शादी करने वाले हैं। तस्वीरें सामने आने के बाद उनके फैंस काफी खुश थे।