Home > मनोरंजन > The Great Indian Kapil Show में कपिल संग क्रिकेटर्स मचाएंगे धमाल, पंत-चहल संग कोच गंभीर जमकर करेंगे हंसी ठिठोली

The Great Indian Kapil Show में कपिल संग क्रिकेटर्स मचाएंगे धमाल, पंत-चहल संग कोच गंभीर जमकर करेंगे हंसी ठिठोली

The Great Indian Kapil Show : द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे एपिसोड में भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर संग पंत, चहल और अभिषेक शर्मा खूब हंसी मजाक करते हुए नजर आएंगे। इस एपिसोड का प्रोमो भी नेटफ्लिक्स ने जारी कर दिया है।

By: Preeti Rajput | Published: July 2, 2025 6:07:04 PM IST



The Great Indian Kapil Show : कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का मोस्ट पॉपुलर शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जमकर धमाल मचा रहे हैं। इस सीजन के शुरूआत से लेकर अब तक सलमान खान से लेकर मेट्रो इन दिनों की स्टार कास्ट तक शिरकत कर चुकी है। वहीं अब तीसरे एपिसोड में क्रिकेट जगत के धुरंधर कपिल शर्मा के साथ हंसी मजाक करते हुए नजर आएंगे। इस एपिसोड का प्रोमो भी नेटफिलिक्स ने जारी कर दिया गया है। प्रोमो सामने आते ही फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। 

कपिल के शो पर क्रिकेटर्स ने लगाए चौके-छक्के

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में हंसी ठहाकों के चौके-छक्के लगाने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा और युजवेंद्र चहल नजर आएंगे। एपिसोड का प्रोमो काफी मजेदार लग रहा है। प्रोमो में कपिल शर्मा गौतम गंभीर से पूछते हैं कि कोच सर आज परमिशन है? लड़के मस्ती कर सकते हैं। इस पर गौतम गंभीर कहते हैं कि मुझे इन लोगों से परमिशन लेनी पड़ती है। यह सुनकर कपिल हंसने लगते हैं। 

कोच गंभीर ने भी की जमकर मस्ती 

इसके बाद कपिल ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा और युजवेंद्र चहल से सवाल करते हैं कि गौतम भाई आप लोगों के साथ सीरियस होते हैं, तो ऋषभ जवाब देते हैं कि मैच जब ऊपर नीचे होता है, तब सभी टेंशन में आ जाते हैं। इस बीच गौतम कहते हैं कि ये तो वही बात हुई अगर शो अच्छा नहीं चल रहा हो तो कैसी सिचुएशन होगी। यह सुनकर कपिल हंसते हुए कहते हैं कि सारी बातें मुझ पर ही डालनी होती है। 

‘हार्ट अटैक जैसा…’ Covid 19 वैक्सीन के बाद जहन्नुम बन गई थी जिंदगी, श्रुतिका ने बताया आखिर कैसे गुजरी वो काली अंधेरी रात? सुनकर कांप जाएगी आत्मा!

कृष्णा अभिषेक ने की क्रिकेटर्स संग मस्ती

इसके बाद कृष्णा अभिषेक ऋषभ पंत को छेड़ते हुए कहते हैं कि सुना है आप आईपीएल में सबसे महंगे बिके हैं, लेकिन आपकी जेब में एक रूपया भी नहीं है। ये सुनकर कपिल कहते हैं कि ये 27 करोड़ रुपये जेब में लेकर घूमेंगे क्या। इस पर पंत कहते हैं कि इतना तो एक महीने में कमा लेते हैं। शो को प्रोमो जारी करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन मे लिखा है, ‘इन क्रिकेटर्स सुपस्टार संग होगी बाउंड्री पार की मस्ती।’ बता दें कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो का ये एपिसोड आप 5 जुलाई को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 

मोतियों की लड़ से बनी थी ब्लाउज स्ट्रेप, टूटकर बिखरी! कपूर खानदान की बेटी का हुआ Oops Moment? डेब्यू से पहले मिला ऐसा झटका

Advertisement