Hasin Jahan On Maintenance: भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच पिछले 6 साल से कानूनी लड़ाई चल रही है। इस मामले में बीते दिन कलकत्ता हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। अस फैसले में कोर्ट ने क्रिकेटर को हसीना जहां और उनकी बेटी को हर महीने 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश के अनुसार, मोहम्मद शमी को हसीन को हर महीने 1.5 लाख रुपये और उनकी बेटी को 2.5 लाख रुपये देने होंगे। लेकिन कोर्ट के इस फैसले से हसीन खुश नजर नहीं आ रही है। उन्होंने इस गुजारे भत्ते को काफी कम बताया है।
कोर्ट के आदेश पर बोलीं हसीन जहां
पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू के दौरान हसीन जहां ने कोर्ट के आदेश पर कहा कि “मेंटेंनेंस हसबैंड के स्टेट्स के ऊपर और कमाई को देखते हुए तय किया जाता है। सुप्रीम कोर्ट का भी सख्त ऑर्डर है कि जो लाइफ हसबैंड लीड करेगा। वहीं विश लाइफ या स्टेट्स वाइफ और बच्ची को भी मिलना चाहिए। तो मोहम्मद शमी का जो स्टेट्स है, जो कमाई है और जो लाइफस्टाइल वो जीते। उस हिसाब से 4 लाख गुजारा भत्ता बेहद कम है। हमने कोर्ट के सामने 10 लाख की डिमांड की थी। वो भी सात साल छ महीने पहले। तब से लेकर अब तक महंगाई काफी बढ़ गई है। हम दोबारा कोर्ट में इसकी डिमांड करेंगे।”
मॉडलिंग कर चुकी हैं मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी
बता दें कि मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां मॉडल चुकी है। उन्होंने कई एड फिल्म्स में भी काम किया हुआ है। बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में भी वह थोड़ा बहुत काम कर चुकी हैं। हसीन जहां और क्रिकेटर मोहम्मद शमी की साल 2014 में शादी हुई थी। इन दोनों की एक बेटी भी है। साल 2018 में दोनों अलग-अलग रहने लगे थे। हालांकि कानूनी रूप से इनका अभी तलाक नहीं हुआ है। यह मामला काफी समय से कोर्ट में चल रहा है।