Dawood Ibrahim-Haseena Parkar : माफ़िया डॉन दाऊद इब्राहिम सालों से पुलिस और इंटरपोल के लिए एक पहेली बना हुआ है। इस अंडरवर्ल्ड डॉन की तलाश न सिर्फ भारत बल्कि कई देशों की पुलिस कर रही है। लेकिन उसका पता लगाना अब बेहद कठिन हो गया है। सालों पहले मुंबई का ये डॉन भारत से भाग कर दुबई में छिप गया था। लेकिन उसकी चहेती बहन हसीना पारकर भारत में ही रह गई थी। हसीना पारकर दाऊद के दिल के सबसे करीब थी। वह उसके लिए अपनी जान तक दे सकता था और किसी की जान भी ले सकता था।
बहन के लिए बहाया खून
हर भाई अपनी बहन को बहुत प्यार करता है। दाऊद इब्राहिम ने अपनी प्यारी बहन के प्यार में मुंबई की गलियों में खून की नदियां बहा दी थी। दाऊद इब्राहिम बचपन से ही बाकी भाई-बहनों के मुकाबले हसीना को ज्यादा प्यार करता था। वह दाऊद से 4 साल छोटी थी। लेकिन वह सोच-विचार में अपने भाई की ही तरह थी। 80 के दशक में दाऊद मुंबई छोड़ दुबई भाग गया था। लेकिन मुंबई में उसका आतंक यूं ही जारी रहा। हसीना पारकर की शादी महज 14 साल की उम्र में हो गई थी। व्यापारी इस्माल इब्राहिम पारकर से दाऊद ने अपनी बहन की शादी करवाई। हसीना और इस्मायल पारकर के 3 बच्चे हुए।
30 साल की उम्र में हो गई थी विधवा
साल 1991 में हसीना पारकर के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सीना पारकर उस वक्त महज 30 साल की थी। वह बेहद ही कम उम्र में विधवा हो चुकी थी। इस्मायल पारकर की हत्या से पहले ही दाऊद मुबंई छोड़ चुका था। लेकिन दाऊद गैंग ने दोनों कातिलों को मौत के घाट उतार दिया। पति की हत्या के बाद दाऊद इब्राहिम की बहने ने भी खून-खराबे की दुनिया में अपना कदम रखा।
हार्ट अटैक बनी मौत की वजह
समय के साथ दाऊद के गैंग में हसीना की जगह मजबूत होती चली गई। हसीना मुंबई में दाऊद का गैंग संभाल रही थी। हालांकि सीधे तौर पर हसीना कभी जुर्म में शामिल नहीं हुई। दाऊद अपनी बहन पर आंख बंद करके भरोसा करता था। दक्षिण मुंबई में हसीना गॉडमदर के नाम से फेमस हो चुकी थी। उनकी मर्जी के बिना एक पत्ता तक नहीं हिलता था। दाऊद की बहन होने की वजह से अंडरवर्ल्ड में हसीना का एक अलग रुतबा था। साल 2014 में 51 साल की उम्र में हसीना पारकर की हार्ट अटैक से मौत हो गई।