जब कोई फिल्म सिर्फ सिनेमाघरों में नहीं बल्कि लोगों के दिलों में उतर जाती है,तो उसका जादू लंबे समय तक बना रहता है. ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1” ने कर दिखाया है. हम आपको ये बता दे कि रिलीज होने के 29 दिन बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थमा नहीं, बल्कि अपनी स्थिर कमाई के साथ ₹600 करोड़ क्लब में शामिल होकर भारतीय सिनेमा का एक और सुनहरा अध्याय लिख चुकी है.
29 दिन में ₹600 करोड़ कि कमाई
कांतारा चैप्टर 1 ने रिलीज के पहले हफ्ते से ही दर्शकों के बीच एक अलग क्रेज पैदा किया. फिल्म की शुरुआत भले ही सीमित स्क्रीन पर हुई, लेकिन वर्ड ऑफ माउथ ने इसे देशभर में फैलाया. 29वें दिन तक फिल्म ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार मिलाकर ₹600 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. खास बात यह है कि चौथे हफ्ते में भी फिल्म का ग्राफ नीचे नहीं गया, जो आज के समय में बेहद दुर्लभ है.
कांतारा चैप्टर 1 कैसे हुई हिट
कांतारा चैप्टर 1 की सफलता के पीछे कई कारण हैं. यह फिल्म ने दक्षिण भारत की लोककथा,धर्म और संस्कृति को रहस्यमयी व भावनात्मक अंदाज में पेश किया, जिसे दर्शकों को काफी पसंद आई और साथ ही ऋषभ शेट्टी की दमदार एक्टिंग और निर्देशन ने कहानी को और प्रभावशाली बना दिया. शानदार संगीत,जबरदस्त सिनेमैटोग्राफी और गूंजता होल दर्शकों को पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर गया. मल्टीलिंगुअल रिलीज़ की वजह से फिल्म पूरे भारत में छा गई.
हिंदी बेल्ट में भी शानदार प्रदर्शन
जहां ज्यादातर कन्नड़ फिल्में उत्तर भारत में सीमित छोड़ती है, तो वही कांतारा चैप्टर 1 ने यह धारणा तोड़ दी. सिर्फ हिंदी वर्जन से फिल्म के करीब 198 करोड़ की कमाई की. यह दिखाता है कि एक मजबूत कहानी भाषा की दीवारें तोड़ सकती है.
‘कांतारा चैप्टर 2’ की तैयारी शुरू!
फिल्म की अपार सफलता के बाद अब ‘कांतारा चैप्टर 2’ को लेकर दर्शकों में उत्साह चरम पर है। मेकर्स ने संकेत दिया है कि अगला भाग “देव और मानव के संघर्ष” की गहराई को और विस्तार देगा।