Home > मनोरंजन > Diljit Dosanjh Controversy: विवादों में फसे दिलजीत दोसांझ हुए इंटरव्यू में इमोशनल! कहा- पंजाबी हूं, मैं क्या कह सकता हूं?’

Diljit Dosanjh Controversy: विवादों में फसे दिलजीत दोसांझ हुए इंटरव्यू में इमोशनल! कहा- पंजाबी हूं, मैं क्या कह सकता हूं?’

Diljit Dosanjh Controversy: पॉपुलर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में दिलजीत पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ नजर आते हैं, जिसकी वजह से वह लगातार विवादों में बने हुए हैं। वहीं कुछ लोगों ने ये भी कहा है कि दिलजीत भारत के बजाय सिर्फ पंजाब की बात करते हैं। इस बात पर चुप्पी तोड़ते हुए सिंगर दिलजीत दोसांझ ने बयान दिया है।

By: chhaya sharma | Published: July 8, 2025 1:06:01 PM IST



Diljit Dosanjh Controversy: पॉपुलर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में दिलजीत पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ नजर आते हैं, जिसकी वजह से वह लगातार विवादों में बने हुए हैं। वहीं कुछ लोगों ने ये भी कहा है कि दिलजीत भारत के बजाय सिर्फ पंजाब की बात करते हैं। इस बात पर चुप्पी तोड़ते हुए सिंगर दिलजीत दोसांझ ने बयान दिया है। उन्होंने पंजाबी पहचान होने और वैश्विक मंच पर पंजाब का प्रतिनिधित्व करने को लेकरबात की है  और इस दौरान सिंगर इमोशनल भी हो गए थे। 

दिलजीत का बयान – मैं पंजाबी हूँ, मैं क्या कह सकता हूँ? 

दरअसल, एक मीडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान दिलजीत दोसांझ ने बताया कि “मैं नहीं चाहता कि सब को ये लगे की मैं पंजाब के लिए कुछ कर रहा हूँ। उन्होंने आगे कहा- मुझे बस अपना काम करना पसंद है, जो कुछ भी हो रहा है, वो मेरे बस में नहीं है। दिलजीत दोसांझ ने सवाल करते हुए कहा- मैं पंजाबी हूँ, मैं क्या कह सकता हूँ? जो भी कहता है कि वह दूसरों के लिए कुछ काम कर रहा है, वो सब झूठ बोलते है, यहां हर कोई अपने लिए काम करता है। लेकिन अगर किसी को इससे फायदा होता है, तो वो अलग बात है। लेकिन मैं कोई नायक नहीं हूं। दिलजीत दोसांझ ने बात पुरी करते हुए कहा- मैं बेहद स्वार्थी इंसान हूं, और बस अपने दिल की सुनता हूं।”

दिलजीत दोसांझ- शायद पंजाब में होना अभिशापित भी है।

दिलजीत दोसांझ नेइंटरव्यू मे हो रही बातचीत के दौरान कहा – हम सब इंसान है और यह हर कोई बड़ी योजना का हिस्सा है और हम सभी गुलाम हैं, जीवन में किसी भी चीज़ पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता है। हमारी सांसों पर भी हमारा नियंत्रण नहीं होता है। सिंगर ने कहा- जब कोई मुझे पसंद नहीं करता, तो  मुझे लगता है कि शायद मेरे अंदर भी कुछ ऐसा है जो लोगों को नहीं पसंद है। दिलजीत दोसांझ ने पंजाब की तारीफ करते हुए कहा- पंजाब एक बहुत बढ़िया जगह है और पंजाब ने इतिहास में बहुत कुछ सहा है, और फिर भी इसने इतने प्रतिभाशाली लोगों को जन्म दिया है। शायद पंजाब धन्य है, लेकिन अब शायद यह अभिशापित भी है।

दिलजीत दोसांझ हुए इमोशनल

इंटरव्यू के दौरान दिलजीत ने मेट गाला 2025 में अपनी पहली उपस्थिति को याद करते हुए भी बात कि सिंगर ने कहा “मैं अपनी वैनिटी वैन में बैठा था, जब मुझे पंजाब के नक्शे वाली केप पहनने का विचार आया जिसमें गुरुमुखी लिखी हुई थी। जब मुझे पहली बार यह सपना आया, तो मैं रो पड़ा और मै बस अपनी पंजाबी संस्कृति का सम्मान करना चाहता था।” दिलजीत ने आगे कहा- “मेरा वहाँ जाना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन पंजाब का वहाँ जाना और वहाँ पगड़ी का प्रतिनिधित्व करना, यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।

‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर के साथ काम को लेकर हो रहे विवाद पर दिलजीत दोसांझ ने दिया बयान

पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करने को लेकर हो रहे विवाद पर दिलजीत दोसांझ ने कहा- यह फैसला निर्माताओं का था, न कि उनका। फिल्म की शूटिंग उस आतंकी घटना से पहले हो चुकी थी, जो बाद में पहलगाम में हुई।

‘वो बहुत घिनौना था’, Tripti Dimri से ‘डाइरेक्टर साहब’ ने करवाया गंदा काम, फिर खुद माफी मांगने के लिए गिड़गिड़ाए फिल्म निर्माता

Advertisement