Ishan Kishan Viral Video: भोजपुरी गाने सुनने के बाद हर किसी के बैठे बैठे पैर थिरकने लगते हैं। वहीँ भोजपुरी गानों पर डांस के हजारों वीडियो वायरल होते हैं। वहीँ अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा हो काफी दिलचस्प है। भारत के कुछ क्रिकेटर इस समय इंग्लैंड में मजे लूट रहे हैं। वहीँ इंग्लैंड का ही ईशान किशन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह क्रिकेटर पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड पहुंचा है। इस दौरान नॉटिंघमशायर काउंटी के लिए अपने डेब्यू मैच में ईशान ने दमदार खेल दिखाया है। वहीँ अब उनका जबरदस्त वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने दोस्त के साथ इंग्लैंड में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो हो रहा वायरल
इस दौरान इशान किशन ने अपने एक्स अकाउंट और इंस्टाग्राम से अपने दोस्त के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है। इस दिलचस्प वीडियो में ‘बिहारी बाबू’ इशान किशन अपने दोस्त के साथ इंग्लैंड में रिक्शा की सवारी में नाचते हुए नजर आ रहे हैं, इस वीडियो में वो अपने दोस्त के साथ रिक्शा में बैठे हैं और जबरदस्त मूड में थिरक रहे हैं। वहीँ वीडियो में एक भोजपुरी गाना बज रहा है। यह पता नहीं चल पाया है कि इस गाने को बाद में रीमिक्स किया गया है या यह उस रिक्शा में ही बज रहा था। इस गाने के साथ ताल मिलाते हुए इशान खूब मस्ती कर रहे हैं।
ईशान के फैंस हुए हैरान
जी हाँ इस वीडियो को देखने के बाद ईशान के फैंस भी हैरान है और बार बार इस वीडियो को देखकर इंजॉय कर रहे हैं। ईशान के फैंस को उनका ये वीडियो खूब पसंद आया है। लोग इस वीडियो को एक्स पर खूब देख रहे हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर भी लोग उनकी फोटो और वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं। ये वीडियो वायरल हो गया है. लोग भोजपुरी गानों को भी खूब पसंद कर रहे हैं।