Haq, The Girlfriend and Jatadhara Box Office Collection: यामी गौतम की हक, रश्मिका मंदाना की द गर्लफ्रेंड और सोनाक्षी सिन्हा की जटाधारा एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुो गई है. तीनों ही फिल्मों की कहानियों की चर्चा हो रही है, जहां एक तरफ हक में शाह बानो केस की कहानी देखने को मिल रही है, वहीं रश्मिका मंदाना की द गर्लफ्रेंड एक सीधी-सादी लड़की की कहानी है. इसके अलावा जटाधारा में सोनाक्षी सिन्हा एक धन पिशाचनी का किरदार निभाती दिख रही हैं. तीनों ही फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. लेकिन, ओपनिंग डे पर तीनों में से किस फिल्म के हक में ऑडियंस ने फैसला सुनाया है यह जानना बड़ा ही दिलचस्प हो सकता है.
क्या यामी गौतम की हक में आया फैसला?
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ने पहले दिन महज 1.65 करोड़ की कमाई की है. शुक्रवार को धीमी शुरुआत करने वाली यामी गौतम की हक के बिजनेस में शनिवार और रविवार को उछाल देखने को मिल सकता है. क्योंकि, इस फिल्म की कहानी एक ऐतिहासिक फैसले को दिखाती है और इसके अलावा हक में यामी गौतम की काबिल-ए-तारीफ एक्टिंग देखने को मिल रही है.
द गर्लफ्रेंड का कितना रहा पहले दिन का कलेक्शन?
रश्मिका मंदाना की गर्लफ्रेंड तेलुगु में रिलीज की गई है. लेकिन, फिर भी नेशनल क्रश की फिल्म ने यामी गौतम की फिल्म जितनी कमाई कर डाली है. Sacnilk के मुताबिक, रश्मिका की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.30 करोड़ का बिजनेस किया है. द गर्लफ्रेंड की पहले दिन कुल 16.90 परसेंट ऑक्यूपेंसी रही है.
ये भी पढ़ें: डायरेक्टर को बाहों में भरकर पोज़ देती दिखीं सामंथा, फोटो देख फैंस बोले-रिश्ता पक्का समझें?
जटाधारा का बॉक्स ऑफिस पर क्या रहा हाल?
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म जटाधारा तेलुगु और हिंदी में रिलीज हुई है. इस फिल्म ने पहले दिन एक करोड़ से कम की कमाई की है. Sacnilk की मानें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर दोनों भाषाओं में 90 लाख रुपये की कमाई की है. हालांकि, फिल्म के शनिवार और रविवार के बिजनेस में उछाल देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: Honey Singh के साथ मलाइका ने की फूहड़ता की हद पार, ऐसे वल्गर पोज़ पर सवाल उठे हज़ार

