Palash Muchhal and Smriti Mandhana Wedding Controversy: पॉपुलर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की ड्रीमी वेडिंग ने ऐसा ट्विस्ट ले लिया है, जिसने हर किसी को हैरान करके रख दिया है. स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 23 नवंबर क2025 को शादी करने वाले थे और उससे लगभग एक हफ्ते पहले से दोनों की ड्रीमी वेडिंग के प्रपोजल से लेकर फंक्शन्स की फोटोज वायरल हो रही थीं. लेकिन, 23 नवंबर 2025 को खबर आई कि क्रिकेटर स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना को हार्टअटैक आ गया है और शादी अनिश्चित काल के लिए टल गई है. इस खबर के बाद हर किसी ने कहना शुरू कर दिया कि स्मृति और पलाश की शादी को नजर लग गई है. लेकिन, बीते दिन पलाश मुच्छल के कथित फ्लर्टी चैट्स वायरल हुईं, जिसने इस मामले को अलग ही ट्विस्ट दे दिया.
क्या पलाश की फ्लर्टी चैट्स बनीं शादी रुकने की वजह?
स्मृति मंधाना के मंगेतर और सिंगर-म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की बीते दिन सोशल मीडिया पर कथित फ्लर्टी चैट्स वायरल हुईं. इन चैट्स में कथित तौर पर पलाश एक महिला से स्मृति मंधाना संग रिलेशनशिप में रहते हुए फ्लर्ट करते नजर आ रहे थे और क्रिकेटर संग रिश्ते में रहना कितना मुश्किल है इसका भी जिक्र कर रहे थे. लेकिन, यह चैट्स कितनी असली हैं और कितनी नहीं, इसका दावा नहीं किया जा सकता है. पलाश की चैट्स वायरल होने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने सिंगर की एक्स गर्लफ्रेंड और उसकी डिटेल्स भी खोज निकाली हैं.
कौन हैं पलाश मुच्छल की एक्स गर्लफ्रेंड?
Once a Cheater, always a Cheater
Reddit posts have mentioned that Dr. Birva Shah was allegedly led on by Palash Muchhal.According to these posts, Palash had even spoken about getting engaged to her — until Dr. Shah later discovered that he was reportedly involved with another… pic.twitter.com/p8oguXoFwb
— BollyGupp (@BollyGup) November 25, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स और वायरल तस्वीर के मुताबिक, स्मृति मंधाना से पहले पलाश मुच्छल डॉ. बिरवा शाह को डेट कर रहे थे. इतना ही नहीं, पलाश ने उन्हें स्मृति मंधाना की तरह घुटनों पर बैठकर प्रपोज भी किया था, जिसकी तस्वीरें अब जमकर वायरल हो रही हैं. वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि पलाश मुच्छल घुटनों पर एक्स गर्लफ्रेंड के सामने बैठे हैं और अंगूठी के साथ प्रपोज करते दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: क्या Palash Muchhal ने Smriti Mandhana को दिया धोखा? शादी कैंसिल होने के बाद वायरल हुईं सिंगर की फ्लर्टी चैट्स
मौजूदा जानकारी के मुताबिक, पलाश मुच्छल की एक्स गर्लफ्रेंड बिरवा शाह एक डॉक्टर हैं और उन्होंने मुंबई से मेडिकल की पढ़ाई की थी. बिरवा शाह साल 2017 में पहली बार तब लाइमलाइट में आई थीं, जब सिंगर और म्यूजिक कंपोजर पलाश ने उन्हें फिल्मी स्टाइल में प्रपोज किया था. बता दें, पलाश ने गुब्बारों, गुलाब की पंखुड़ियों और मोमबत्तियों के साथ घुटनों पर बैठकर बिरवा शाह को प्रपोज किया था.
ये भी पढ़ें: Smriti Mandhana के पिता को अस्पताल से मिली छुट्टी, पलाश मुच्छल से शादी पर अब भी है सस्पेंस