Aishwarya Rai Salman Khan Break Up: ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाई. मॉडलिंग से होते हुए ऐश्वर्या फिल्मों तक पहुंचीं और फिर यहां सक्सेस पाई लेकिन इस दौरान उनका नाम कई विवादों में भी सामने आया. खासकर ऐश्वर्या की पर्सनल लाइफ काफी सुर्ख़ियों में रही. फिल्म हम दिल दे चुके सनम के दौरान उनका नाम सलमान खान से जुड़ा. दोनों की नजदीकियों की खबर आग की तरह फैली और जल्द ही ये रिलेशनशिप में भी आ गए.

ऐश्वर्या को फिजिकली एब्यूज करते थे सलमान!
दोनों का रिश्ता हमेशा गॉसिप गलियारों में छाया रहा क्योंकि इनके अफेयर से ज्यादा इनके ब्रेकअप की चर्चा हर तरफ हुई. दोनों के ब्रेकअप की वजह को लेकर भी कई कयास लगे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि सलमान ऐश्वर्या को लेकर ओवरपजेसिव थे जिसकी वजह से ये रिश्ता टिक नहीं सका. इसके अलावा ये भी कहा गया कि सलमान ऐश्वर्या को फिजिकली एब्यूज भी करते थे जिससे वो बेहद परेशान हो गई थीं. वैसे दोनों के रिश्ते में फिजिकल एब्यूज की बातें तब आम हो गई थीं जब साल 2000 में एक अवॉर्ड शो में ऐश्वर्या अपने चेहरे के ज़ख्म छुपाने के लिए चश्मा लगाकर पहुंच गई थीं. चश्मे के पीछे चेहरा छुपाने की वजह बताते हुए ऐश्वर्या ने तर्क दिया था कि वो सीढ़ियों से गिर गई थीं जिसकी वजह से उनके चेहरे पर चोट लग गई.

जब ब्रेकअप पर बोलीं ऐश्वर्या
ब्रेकअप के कुछ सालों बाद ऐश्वर्या ने सलमान के साथ रिलेशनशिप को बड़ी भूल करार दिया था. यहां तक कि उन्होंने सलमान पर मारपीट और गाली गलौज के आरोप भी लगाए थे. खुद एक इंटरव्यू में ये कहा था कि सलमान इतने ओवर पजेसिव थे कि वो दूसरे को-स्टार्स से उनका नाम लिंक करके उनके साथ उलजुलूल बातें करते थे.बहरहाल, ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या जब विवेक ओबेरॉय के नज़दीक आईं तो और ज्यादा हंगामा हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विवेक सलमान के निशाने पर आ गए थे. यहां तक कि विवेक ने भी सलमान पर आरोप लगाए थे कि सलमान ने उन्हें 41 बार कॉल करके धमकी दी थी.