Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > दादा बनकर Vicky Kaushal के पिता ने लिखा भावुक करने वाला पोस्ट, फैन्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

दादा बनकर Vicky Kaushal के पिता ने लिखा भावुक करने वाला पोस्ट, फैन्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

श्याम कौशल ने आगे लिखा, ‘ईश्वर बेहद दयालु हैं. भगवान की मेहरबानी ऐसे ही मेरे बच्चों पर और सबसे जूनियर कौशल पर बनी रहे.

By: Kavita Rajput | Published: November 8, 2025 5:43:38 PM IST



विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) पेरेंट्स बन गए हैं. एक्ट्रेस ने 7 नवंबर को बेटे को जन्म दिया है जिसके बाद से ना सिर्फ विक्की और कटरीना के फैन्स बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री से शुभकामनाएं आ रहीं हैं. इस बीच विक्की कौशल के पिता वेटरन डायरेक्टर श्याम कौशल (Shyam Kaushal) ने घर आए नए मेहमान को ईश्वर का आशीर्वाद बताते हुए आभार व्यक्त किया है. श्याम कौशल ने इन्स्टाग्राम पर एक नोट शेयर कर लिखा- ‘शुक्रिया रब दा, कल से भगवान् का मेरे परिवार पे इतना इतना मेहरबान रहने के लिए जितना भी शुकर कर रहा हूं, उनकी ब्लेसिंग के सामने कम पड़ रहा है’.

 

दादा बनकर बेहद खुश हैं श्याम कौशल

श्याम कौशल ने आगे लिखा, ‘ईश्वर बेहद दयालु हैं. भगवान की मेहरबानी ऐसे ही मेरे बच्चों पर और सबसे जूनियर कौशल पर बनी रहे. हम सब बहुत खुश हैं और बहुत ब्लेस्ड हैं. अपनी इस पोस्ट में श्याम आगे लिखते हैं, ‘मैं दादा बनने पर बेहद खुश हूं. ईश्वर सब पर कृपा बनाए रखें, रब राखा.’ वहीं, विक्की कौशल और कटरीना के फैन्स की ख़ुशी का भी ठिकाना नहीं है. श्याम कौशल की इस पोस्ट पर इन फैन्स ने अपने रिएक्शन दिए हैं. 

फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं

एक फैन ने लिखा, ‘हम भी इस खबर को सुनकर बेहद खुश हैं अंकल, बेबी को खूब सारा आशीर्वाद और दादू, दादी, चाचा और मम्मी-पापा को प्यार’. वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा, ‘पूरे परिवार को शुभकामनाएं, नन्हे बेबी का दुनिया में स्वागत है’. आपको बता दें कि विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल का पोस्ट भी खूब वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘मैं चाचा बन गया’.

Advertisement