द फैमिली मैन 3 (The Family Man 3) का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. प्राइम वीडियो की यह ओरिजिनल सीरीज 21 नवंबर को स्ट्रीम होगी. 2.49 मिनट के ट्रेलर में इस बार इंटेलीजेंस ऑफिसर श्रीकांत तिवारी यानी मनोज बाजपेयी बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. उन्हें फैमिली मैन से मोस्ट वांटेड मैन बनते दिखाया जा रहा है.
श्रीकांत तिवारी के पीछे पड़ी पुलिस फ़ोर्स
ट्रेलर की शुरुआत में मनोज अपने बेटे अथर्व को अपने पेशे के बारे में बताते हैं और कहते हैं कि वो एक एजेंट हैं. बेटा मासूमियत से जवाब देता है-ओके, इसके बाद मनोज कहते हैं-क्या सिर्फ ओके, तो बेटा कहता है-हां ट्रेवल एजेंट न. तो मनोज की हवाइयां उड़ जाती हैं और वो कहते हैं नहीं, मैं स्पाय एजेंट हूं. इसके बाद दोनों बच्चों को ये यकीन नहीं होता कि उनके पापा इंटेलीजेंस ऑफिसर हैं. इसके बाद दिखाया जाता है कि श्रीकांत तिवारी बने मनोज ने इस बार अपनी फैमिली को भी अपने प्रोफेशन में खींच लिया है. शिकारी श्रीकांत तिवारी खुद शिकार बन गए हैं और पुलिस फ़ोर्स उनके पीछे पड़ी हुई दिखाई दे रही है.
यहां क्लिक कर फैमिली मैन 3 का ट्रेलर देखें
जयदीप अहलावत और निम्रत कौर की हुई एंट्री
इस सीजन में मनोज बाजपेयी का पाला विलेन बने जयदीप अहलावत से होगा. उनके साथ निम्रत कौर भी निगेटिव किरदार में नजर आएंगी. इस सीरीज़ के डायलॉग्स सुमित अरोड़ा ने लिखे हैं. इसका डायरेक्शन राज और डीके ने किया है और इस सीजन में सुमन कुमार और तुषार सेठ भी डायरेक्टर के रूप में जुड़े हैं. पिछले सीजन के अहम किरदारों में शारिब हाशमी (जे.के. तलपड़े), प्रियामणि (सुचित्रा तिवारी), अशलेषा ठाकुर (धृति तिवारी), वेदांत सिन्हा (अथर्व तिवारी), श्रेया धनवंतरि (जोया) और गुल पनाग (सलोनी) भी नजर आयेंगे.