Tere Ishk Mein Box Office Collection: मंडे टेस्ट में पास हुई धनुष-कृति की फिल्म, ‘रांझणा’ को पीछे छोड़ ‘तेरे इश्क’ में ने कमाए इतने करोड़

Tere Ishk Mein Box Office Collection: धनुष और कृति सेनन स्टारर तेरे इश्क में बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. तेरे इश्क में फिल्म ने सोमवार को भी 8 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है और कमाई के मामले में रांझणा को भी पीछे छोड़ दिया है.

Published by Prachi Tandon

Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 4: आनंद एल राय की रोमांटिक ड्रामा फिल्म तेरे इश्क में सिनेमाघरों में 4 दिन पहले यानी शुक्रवार को रिलीज हुई थी. धनुष और कृति सेनन स्टारर फिल्म ने वीकेंड पर जमकर बिजनेस किया, हालांकि सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है. वीकेंड से पहले ओपनिंग डे पर डबल डिजिट और वह भी 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई के बाद फिल्म का बिजनेस सोमवार को सिंगल डिजिट पर लुढ़क गया है. 

Sacnilk के मुताबिक, तेरे इश्क में फिल्म ने सोमवार यानी रिलीज के चौथे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 8.25 करोड़ की कमाई की है. यह कमाई रविवार यानी तीसरे दिन की कलेक्शन से लगभग 10 से 11 करोड़ कम है. जी हां, धनुष और कृति सेनन स्टारर फिल्म ने रविवार को 19 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. 

तेरे इश्क में फिल्म ने अबतक कमाए कितने करोड़?

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, तेरे इश्क में फिल्म ने शनिवार यानी दूसरे दिन 17 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, पहले दिन धनुष-कृति स्टारर ने 16 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी. वहीं, अब फिल्म ने चार दिन की कमाई के बाद लगभग 60.25 करोड़ की कमाई कर ली है. जिसमें से हिंदी वर्जन ने 58 करोड़ का बिजनेस किया है और डब तमिल वर्जन की कमाई चार दिन में महज 2.25 करोड़ रही है. 

Related Post

ये भी पढ़ें: हेमा जी को ऐसी हालत में देख दिल दहल गया, धर्मेंद्र के निधन के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया ड्रीम गर्ल का हाल

तेरे इश्क में फिल्म ने रांझणा को छोड़ा पीछे

आनंद एल राय और धनुष की कल्ट क्लासिक फिल्म रांझणा साल 2013 में रिलीज हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रांझणा पूरे 8 हफ्तों तक सिनेमाघरों में टिकी रही थी और फिल्म ने 60.22 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, अब तेरे इश्क में की कमाई ने सोमवार के बाद रांझणा को भी पछाड़ दिया है. आनंद एल राय की फिल्मों की बात करें तो साल 2022 में रिलीज हुई रक्षा बंधन को भी तेरे इश्क में ने बिजनेस के मामले में पछाड़ दिया है. 

ये भी पढ़ें: Samantha-Raj Nidimoru Net Worth: सामंथा या राज निदिमोरू? कौन है ज्यादा अमीर, नेटवर्थ जान हैरान रह जाएंगे!

Prachi Tandon
Published by Prachi Tandon

Recent Posts

कौन हैं हांडे एर्सेल? जिन्होंने शाहरुख खान को बताया ‘अंकल’; सोशल मीडिया पर मच गई सनसनी

Hande Ercel on Shah Rukh Khan: सोशल मीडिया यूज़र्स ने तुरंत क्लिप को उठाया, जिसमें…

January 20, 2026