Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > कोई मराठी एक्ट्रेस है….गोविंदा के अफेयर पर पत्नी सुनीता का चौंकाने वाला खुलासा, कह दी ऐसी बात

कोई मराठी एक्ट्रेस है….गोविंदा के अफेयर पर पत्नी सुनीता का चौंकाने वाला खुलासा, कह दी ऐसी बात

गोविंदा का नाम किसी मराठी एक्ट्रेस से जुड़ रहा है जिसको लेकर सुनीता ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा है कि वो कुछ भी छुपाएंगी नहीं और सबको सब बताएंगी.

By: Kavita Rajput | Published: November 1, 2025 2:22:23 PM IST



गोविंदा (Govinda) और पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) की शादीशुदा जिंदगी चर्चा में बनी हुई है. पिछले कुछ समय से दोनों को लेकर अफवाहें थीं कि ये तलाक लेने वाले हैं लेकिन इन्होंने साथ आकर इन अफवाहों का खंडन कर दिया. इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में इनके जानने वालों ने दावा किया कि तलाक जैसी कोई बात नहीं है, हां ये अलग जरुर रहते हैं लेकिन तलाक नहीं ले रहे हैं.

तलाक की अफवाहें गोविंदा को खबरों में लाने के लिए और पब्लिसिटी बटोरने के लिए फैलाई गईं क्योंकि न वो किसी फिल्म में एक्टिव हैं और न ही पॉलिटिक्स में. अब सुनीता ने एक इंटरव्यू में फिर गोविंदा से अपने रिश्तों को लेकर बातचीत की है. गोविंदा का नाम किसी मराठी एक्ट्रेस से भी जुड़ रहा है जिसको लेकर सुनीता ने अपना रिएक्शन दिया है. 

गोविंदा के अफेयर पर बोलीं सुनीता
उन्होने टीवी स्टार पारस छाबड़ा के शो आबरा का डाबरा में कहा, ”जब तक गोविंदा को रंगे हाथ ना पकड़ लूं मैं कुछ नहीं डिक्लेयर कर सकती। जो भी अफेयर है मैं सुन रहीं हूं, कोई मराठी एक्ट्रेस है, ये है वो है बताओ पारस ये सब उम्र नहीं होती है ये सब करने की, गोविंदा को सोचना चाहिए अपनी बेटी को सैटल करना की, यश का करियर है.

लेकिन अफवाहें तो मैं भी सुन रही हूं तो मैंने हजार बार बोला है कि जब तक मैं मुंह ना खोलूं किसी चीज पर जाओ मत. मैंने मीडिया को ये भी बोला है कि जब मैं बोलूंगी सच बोलूंगी मैं झूठ बोलती नहीं हूं. मैं बेधड़क बोलू्ंगी मैं छुपाऊंगी बिल्कुल नहीं.वो मेरा पति है मैं क्यों छुपाऊं. मैं मीडिया को खुद इनवाइट करके बोलूंगी ऐसा है, बताओ सही है कि नहीं है. मैं गोविंदा के फैंस को भी पूछूंगी कि ये सही कर रहे हैं या नहीं. देखना है फैंस किसका साथ देते हैं.

Advertisement