Home > खेल > Virat Kohli के मुंह पर सुनील ग्रोवर ने कह दी ऐसी बात, क्रिकेटर की छाती में उठ गया दर्द; होस्ट ने बीच में रोका

Virat Kohli के मुंह पर सुनील ग्रोवर ने कह दी ऐसी बात, क्रिकेटर की छाती में उठ गया दर्द; होस्ट ने बीच में रोका

Sunil Grover and Virat Kohli: सुनील ग्रोवर अपने मजाकिया अंदाज से किसी को भी हंसा सकते हैं. हाल में सुनील ग्रोवर का एक इवेंट से वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने विराट कोहली को जमकर हंसाया है.

By: Prachi Tandon | Last Updated: November 29, 2025 11:45:26 AM IST



Virat Kohli and Sunil Grover Viral Video: बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह जब भी स्क्रीन पर आते हैं, तो ऑडियंस को अपने किरदारों और अंदाज से मुरीद बना जाते हैं. सुनील ग्रोवर कई इवेंट्स में कॉमेडी का तड़का लगा चुके हैं और सेलेब्स को पेट पकड़-पकड़कर हंसने पर मजबूर कर चुके हैं. वहीं, अब उन्होंने विराट कोहली को भी अपने अंदाज से इतना हंसाया कि क्रिकेटर की छाती में दर्द ही उठ गया. जी हां, एक इवेंट से सुनील ग्रोवर और विराट कोहली (Virat Kohli) का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कॉमेडियन की बातों पर क्रिकेटर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. 

सुनील ने विराट कोहली को जमकर हंसाया

सोशल मीडिया पर बीते दिन से एक इवेंट के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli Video) भी नजर आ रहे हैं. वहीं, स्टेज पर सुनील ग्रोवर ऐसी-ऐसी बातें करते हैं कि किंग कोहली खुद को हंसने से रोक नहीं पाते हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सुनील ग्रोवर दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव की तरह तैयार होकर आते हैं और उनकी मिमिक्री करते हैं. 

कपिल देव की नकल करते हुए सुनील ग्रोवर (Sunil Grover Comedy) कहते हैं, पहली बार मैं इतने करीब से आपकी दाढ़ी देख रहा हूं. जो आपने कलाईयों का इस्तेमाल करके अपनी दाढ़ी बनाई है. यह जो मूंछ और दाढ़ी के बीच में जो गैप है और ऑफ साइड से जो बाउंस आ रहा है…इसके बाद स्टेज पर एक गाना बजता है जिसपर सुनील ग्रोवर मिमिक्री करते हुए कहते हैं, मत बजा-मत बजा मेरा डांस निकल जाता है और उछलते हुए नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें: Palash Muchhal से नाम जुड़ने पर कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी ने बताई सच्चाई, बोलीं- मेरा किसी के रिश्ते…

विराट कोहली की पसलियों में उठा दर्द!

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover Video) के मस्ताना अंदाज को देख विराट कोहली कुर्सी पकड़कर हंसने लगते हैं, जिसके बाद अचानक उनकी पसलियों में दर्द होने लगता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली अपने ब्लेजर में हाथ डालकर सीने को दबाने लगते हैं. इसके बाद होस्ट बीच में आता है और सुनील ग्रोवर को मजाकिया अंदाज में रोकते हुए कहते हैं, भाई 2 दिन में मैच है इनकी रिब न तोड़ देना हंसा-हंसा कर.

बता दें, विराट कोहली पिछले दिनों रांची पहुंचे थे और उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी से भी मुलाकात की थी. जिसकी वीडियो और फोटोज जमकर इंटरनेट पर वायरल हुई थीं.

Advertisement