Bollywood Drugs Controversies: अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊड इब्राहिम की ड्रग पार्टियों से जुड़ी एक जांच में कई बॉलीवुड हस्तियों का नाम सामने आया है. जांच में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), उनके भाई सिद्धार्थ कपूर, नोरा फतेही (Nora Fatehi) समेत कई बॉलीवुड सितारों के नाम हैं. मुंबई की एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है जिसमें बताया जा रहा है कि इसे ड्रग माफिया सलीम डोला चला रहा था, जिसे दाऊद इब्राहिम का सहयोगी माना जाता है.
श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही समेत कई का ड्रग्स पार्टीज से कनेक्शन
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलीम डोला दुबई से ड्रग्स सिंडीकेट ऑपरेट कर रहा था. सलीम का बेटा ताहिर डोला जिसे UAE से अगस्त में पकड़ा गया था उसने एक बड़ा खुलासा कर दिया है. रिपोर्ट की मानें तो ताहिर ने दावा किया है कि कई बॉलीवुड एक्टर्स, मॉडल्स, रैपर्स, फिल्ममेकर और दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार भारत और विदेशों में उसकी आयोजित ड्रग पार्टीज में शामिल हुए हैं. इतना ही नहीं डॉक्यूमेंट में यह भी कहा गया है कि नोरा फतेही (Nora Fatehi Controversy), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor News) और उनके भाई सिद्धार्थ कपूर, जिशान सिद्दीकी, ओरी (Orry) उर्फ ओरहान, अब्बास मस्तान, रैपर लोका समेत कई लोगों के साथ ड्रग्स पार्टी का आयोजन किया है.
पुलिस करेगी श्रद्धा समेत सभी सेलेब्स से पूछताछ!
रिपोर्ट की मानें तो मुंबई क्राइम ब्रांच इन सभी एक्टर्स और दूसरे सेलेब्स जिनका इस केस से नाम जुड़ रहा है उन्हें समन भेजेगी और पूछताछ के लिए बुलाएगी. हालांकि, यह साफ कर दें कि ड्रग्स पार्टीज और सिंडिकेट से किसी भी तरह के कनेक्शन पर श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही या किसी भी सेलिब्रिटी की टीम की तरफ से किसी भी तरह का स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. हालांकि, इस मामले पर आगे क्या होता है इसकी भी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: 2 महीने से नहीं दी फीस…Karisma Kapoor के बच्चों की बात पर दिल्ली HC की फटकार, कहा- मेलोड्रामा नहीं चाहिए
दिलचस्प बात यह है कि साल 2017 में रिलीज हुई एक फिल्म में श्रद्धा कपूर ने दाऊद इब्राहिम की छोटी बहन हसीना पारकर का किरदार निभाया था. वहीं, एक्ट्रेस के भाई सिद्धार्थ कपूर को फिल्म में दाऊद इब्राहिम के किरदार में देखा गया था.
ये भी पढ़ें: असलियत काफी अलग…स्पिरिट, कल्कि 2 से बाहर होने के बाद Deepika Padukone ने कह डाली ऐसी बात