Shehnaaz Gill Ikk Kudi Viral Video: बिग बॉस 13 से घर-घर में पॉपुलर हुईं शहनाज गिल इन दिनों अपनी नई फिल्म इक कुड़ी के लिए सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. शहनाज गिल की पंजाबी फिल्म इक कुड़ी 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसका प्रमोशन एक्ट्रेस सिर्फ भारत ही नहीं, विदेश में भी कर रही हैं. शहनाज हाल ही में इक कुड़ी के प्रमोशन के लिए कनाडा के वैंकुवर पहुंची थीं, जहां वह अपने फैंस से भी मिलीं. लेकिन, कनाडा में फैंस के साथ मिलने के दौरान शहनाज को धक्के पड़े और च्यूंटियां भी काटी गईं. इस बारे में एक्ट्रेस ने खुद एक वीडियो में बताया है.
शहनाज गिल का कनाडा में हाल हुआ बेहाल!
शहनाज गिल अपनी नई फिल्म इक कुड़ी का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. वह कनाडा के अलग-अलग थिएटरों में जाकर फैंस से भी मिल रही हैं, जिसके शहनाज वीडियो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रही हैं. हाल में शहनाज और पंजाबी सिंगर-एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में गिप्पी अपने अंदाज में शहनाज से पूछते हैं कि फिल्म किस तरह जा रही है. इसपर शहनाज शर्माते हुए जवाब देती हैं.
शहनाज के जवाब पर गिप्पी कहते हैं कि उन्होंने सुना है कि फिल्म की ओपनिंग पर बहुत कम लोग आए थे तो तुम घबराई हुई थी और अब धक्के-धुक्के खाकर आई हो. इसपर शहनाज कहती हैं, आपको कैसे पता. वीडियो में शहनाज अपनी फिल्म और उसको मिल रहे पॉजिटिव रिस्पांस पर कहती हैं एक थिएटर में वह गई थीं वहां इतनी हालत खराब हो गई कि लोगों से धक्के और च्यूटियां काटी. जिसकी वजह से वहां से भागना पड़ा.
ये भी पढ़ें: ‘काली बिल्ली’ कहकर Kareena Kapoor ने कर दी थी Bipasha Basu पर थप्पड़ों की बारिश! छोटी-सी बात का बना बतंगड़
शहनाज गिल को नहीं है कोई गिला-शिकवा
शहनाज गिल कहती हैं कि च्यूंटियां भले ही काटीं और धक्के दिए लेकिन यह उनका प्यार था. शहनाज की बातें सुनकर गिप्पी ग्रेवाल कहते हैं, यह कैसा प्यार है. जवाब में शहनाज कहती हैं, वह मुझपर अपना प्यार बरसा रहे थे. फिर कहती हैं दूसरे थिएटर में ऑडियंस ने बहुत अच्छे और शांत तरह से अपने रिएक्शन दिए, जिससे वह बहुत खुश भी हुईं. इसके बाद शहनाज गिल मजाक करती हैं और गिप्पी से पार्टी मांगती हैं. तब गिप्पी कहते हैं, पार्टी जरूर देंगे और अभी उनकी फिल्म सिंह वर्सेज कौर भी आने वाली है.