Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > कहां रुकेंगे King? अब Shah Rukh Khan के नाम पर 4000 करोड़ का टॉवर, बोले- मां जिंदा होती तो खुश होतीं…

कहां रुकेंगे King? अब Shah Rukh Khan के नाम पर 4000 करोड़ का टॉवर, बोले- मां जिंदा होती तो खुश होतीं…

Shah Rukh Khan News: शाहरुख खान के नाम पर अब 100-200 नहीं, बल्कि 4000 करोड़ का टॉवर बन रहा है. इतना ही नहीं, 4000 करोड़ के टॉवर के सामने शाहरुख खान का स्टेच्यू भी बनाया जाएगा.

By: Prachi Tandon | Published: November 15, 2025 3:44:51 PM IST



Shah Rukh Khan Named Tower: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की दीवानियत सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलती है. ऐसे तो शाहरुख खान के फैंस दुनियाभर में बसे हुए हैं. लेकिन, अरब के लोगों में किंग खान की अलग ही फैन-फॉलोइंग है और इसका सबूत भी अब मिल गया है. जी हां, हाल ही में दुबई की एक रियल एस्टेट कंपनी ने अनाउंस किया है कि वह एक आलीशान टॉवर बनाने जा रहे हैं जिसका नाम शाहरुख खान के नाम पर होगा. इतना ही नहीं, रियल एस्टेट कंपनी का कहना है कि टॉवर के सामने शाहरुख का स्टेच्यू यानी मूर्ति भी लगाई जाएगी. 

शाहरुख खान के नाम पर 4000 करोड़ का टॉवर!

दुबई की रियल एस्टेट कंपनी ने हाल ही में मुंबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान यह घोषणा की है. इस इवेंट में शाहरुख खान भी मौजूद थे और यह सम्मान मिलने पर उन्होंने अपने स्टाइल में रिएक्ट भी किया है. शाहरुख खान ने मजाकिया अंदाज में कहा, मैं क्या कह सकता हूं? मेरी मां जिंदा होती तो बहुत खुश होती. मुझे लगता है यह बहुत बड़ा सम्मान है और अब मैं जब भी बच्चों के साथ दुबई आऊंगा, तब इशारा कर कहूंगा, देखो पापा की बिल्डिंग है. 

शाहरुख खान ने साथ ही कहा , मुझे लगता है यह कमाल है और मैं प्रोजेक्ट की पिछले कुछ महीनों से डिटेल्स देख रहा हूं, यह बहुत खूबसूरत है और स्टेट ऑफ आर्ट है. बता दें, इस इवेंट के दौरान यह भी बताया गया कि टॉवर की कीमत लगभग 4 हजार करोड़ रुपये होगी.

ये भी पढ़ें: Shraddha Kapoor और Nora Fatehi के जुड़े ड्रग्स पार्टीज से तार! दाऊद इब्राहिम सिंडिकेट जांच में कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम

शाहरुख खान की फिल्में

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर अब जल्द ही किंग में दिखाई देने वाले हैं. शाहरुख खान के जन्मदिन पर किंग का ऑफिशियल अनाउंसमेंट टीजर के साथ किया गया है, जिसमें एक्टर धांसू स्टाइल के साथ बवाल एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है. लेकिन, ऐसा माना जा रहा है फिल्म 2026 में रिलीज होगी. किंग से पहले शाहरुख खान ने टाइगर 3 में कैमियो रोल किया था और उससे पहले साल 2023 में उनकी बैक-टू-बैक 3 फिल्में रिलीज हुई थीं.  

ये भी पढ़ें: करीना-रणबीर ने खोले कपूर फैमिली ‘लंच’ के राज! Dining With The Kapoors का ट्रेलर एक बार देखने से नहीं भरेगा मन

Advertisement