एक्टर सानंद वर्मा (Sanand Verma) ने कहा है कि कैमरे पर थप्पड़ खाने की उन्हें आदत हो चुकी है लेकिन गुलशन ग्रोवर के साथ उनका एक्सपीरिएंस बेहद खराब रहा था. सानंद ने बताया कि वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी की शूटिंग के दौरान उनके साथ एक ऐसी घटना घटी थी जो प्रोफेशनल लिमिट से बाहर मानी जाएगी.
गुलशन ग्रोवर ने मारा थप्पड़
सानंद ने सिद्धार्थ कानन के चैट शो में खुलासा करते हुए कहा, गुलशन ग्रोवर ने मुझे वेबसीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ की शूटिंग के दौरान असली में जोर का थप्पड़ मारा था. अंदर से उस वक्त मुझे ऐसा लगा जैसे कि मैं उस आदमी का गला काट दूं लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा. मैंने आजतक इस बारे में कुछ नहीं कहा, मैं पहली बार इस बारे में बात कर रहा हूं. उन्होंने (गुलशन) ने ऐसा जानबूझकर किया था, वो एक्टिंग नहीं थी.
वो एक्टिंग वाला थप्पड़ नहीं था…
सानंद ने कहा कि उस घटना ने उन्हें सरप्राइज कर दिया था, जब उन्हें वो थप्पड़ पड़ा तो उन्हें कुछ सोचने-समझने का मौका नहीं मिला. सानंद बोले, वो एक्टिंग वाला थप्पड़ नहीं था और उस शख्स ने मुझे बताया तक नहीं कि वो मुझे रियल में थप्पड़ मारने वाला है, अगर वो मुझे पहले बता देते तो मैं कम से कम असली थप्पड़ खाने को तैयार तो रहता. मैं अपने किरदार में था, मैंने इसे पूरा किया और वहां से चला गया, मैंने किसी से कुछ नहीं कहा. सानंद बोले कि उन्हें कॉमिक रोल्स की वजह से फिल्मों या टीवी शो में थप्पड़ खाने की आदत है लेकिन इसे करने से पहले चर्चा होती है, रियल में नहीं मारा जाता है. सब चीज़ें करने का एक तरीका होता है. सानंद ने टीवी पर ‘भाबी जी घर पर हैं’ और ‘मर्दानी‘ जैसी फिल्मों में काम किया है.

