Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > ‘आपने अपने आपको बर्बाद किया…’, अभिनव कश्यप के बयानों का सलमान ने खुलकर दिया जवाब

‘आपने अपने आपको बर्बाद किया…’, अभिनव कश्यप के बयानों का सलमान ने खुलकर दिया जवाब

Salman Khan slams Abhinav Kashyap: बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में सलमान खान ने एक बार फिर से दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप पर निशाना साधा है. उन्होंने खुलकर बोला कि अब इनके साथ कोई काम नहीं करेगा.

By: Shraddha Pandey | Published: October 13, 2025 4:30:15 PM IST



Salman Khan On Abhinav Kashyap: सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 19 होस्ट कर रहे हैं. वो आए दिन घर के अंदर से लेकर बाहर तक हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं. बीते दिन उन्होंने वीकेंड का वार में दबंग डायरेक्टर पर खुलकर वार किया है. जी हां, कई दिनों से अभिनव कश्यप पॉडकास्ट में जाकर सलमान को लेकर कई भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं. जिसपर अब भाईजान ने रिएक्ट किया है.

सलमान खान ने शो में आए गेस्ट और स्टैंड अप कॉमेडियन रवि गुप्ता से बातों-बातों में अभिनव कश्यप की बात छेड़ी. उन्होंने मजाकिया अंदाज में तंज कसा और पूछा, काम मिला क्या भाई? अभिनव ने बाद में सलमान खान के अलावा शाहरुख खान और आमिर खान जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ भी बयान दिए थे. इस पर सलमान बोले- काम से याद आया हमारे पास एक और डायरेक्टर हैं. दबंग इंसान, वो भी आज कल अभी मेरे साथ उन्होंने आमिर खान और शाहरुख खान को भी लेपेट लिया है. 

‘ये लाइफ में आपके साथ काम नहीं करेंगे’

“मैं उनसे सिर्फ ये पूछना चाहता हूं, पिछले वीकेंड का वार में मैंने ऐसे ही पूछा था, काम करो यार किसी को आपकी बातों में इंट्रेस्ट नहीं है. अब मैं वापस से पूछना चाहता हूं, काम मिला क्या भाई? और ऐसी हरकत करने के बाद हर किसी की बुराई करोगे आप? ये जो आप नाम आप ले रहे हैं, ये तो लाइफ में आपके साथ काम नहीं करेंगे. जो इनके साथ जुड़े है, वो भी नहीं करेंगे. मुझे सिर्फ एक ही चीज बुरी लग रही है कि आपने अपने आपको बर्बाद किया है.”

पहले भी दे चुके हैं रिएक्शन

सलमान ने पहले भी अभिनव को लेकर ऐसे रिएक्शन दिए थे. उन्होंने कहा था कि उनके पास कुछ काम काज नहीं है और वो पॉडकास्ट में आकर कुछ भी अंट-शंट बोल रहे हैं. सोशल मीडिया पर सलमान का ये वीडियो क्लिप खूब वायरल हो रहा है. कुछ लोग जहां उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ उनके खिलाफ भी बोल रहे हैं. 

Advertisement