धर्म बर्दाश्त नहीं-जब हिंदू शख्स से सलीम खान ने मांगा उनकी बेटी का हाथ, मिला ऐसा जवाब

सलमान खान के पिता सलीम खान ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी सुशीला हिंदू थीं जिन्होंने शादी के बाद धर्म बदल लिया और सलमा खान बन गईं.

Published by Kavita Rajput

फेमस बॉलीवुड राइटर सलीम खान (Salim Khan) 18 नवंबर को अपनी 61वीं शादी की सालगिरह मना रहे हैं. उन्होंने सुशीला चरक से पहली शादी की थी जो कि शादी के बाद सलमा खान बन गईं. एक इंटरव्यू में सलीम खान ने सुशीला के साथ अपनी इंटररिलीजन शादी पर बात की थी.

सुशीला के पिता ने कहा, धर्म बर्दाश्त नहीं…

बेटे अरबाज़ खान के चैट शो में एक बार सलीम खान ने अपनी और सुशीला की लव स्टोरी पर कहा था कि वह अपने मोहल्ले में काफी पॉपुलर थे. उसी दौरान उनकी मुलाकात मोहल्ले में रहने वाली सुशीला से हुई. दोनों छुप-छुपकर मिलते थे. सलीम ने आगे कहा, एक दिन मैं ऐसे छुप-छुपकर मिलने से तंग आ गया, मैंने कहा कि नहीं, मुझे तुम्हारे पेरेंट्स से मिलना है, जब मैं गया, सब मेरे मेरे को देखने के लिए आ गए जैसे ज़ू में कोई जानवर आया है नया, देखने चलते हैं. मैं काफी नर्वस हो गया.

Related Post

सलीम खान आगे बोले, मेरे को होने वाले ससुर जी ने कहा कि बेटा हमने तुम्हारे बारे में मालूमात की है. अच्छे खानदान के लड़के हो, पढ़े लिखे हो, सबकुछ हो, हमें कोई ऐतराज़ नहीं है, आजकल अच्छे लड़के मिलते नहीं है, मगर धर्म स्वीकार नहीं है. उनकी बात सुनकर सलीम बोले, मैंने कहा, मेरे और आपकी बेटी की 1760 परेशानियां हो सकती हैं लेकिन धर्म कभी समस्या नहीं बनेगा. इसके बाद सलीम ने सुशीला को अपनी पत्नी बना लिया और वो सलमा बन गईं.

हेलन से कर ली दूसरी शादी

सलीम ने इंटरव्यू में 1981 में हेलन से दूसरी शादी करने के बारे में भी बात की थी. उन्होंने बताया था कि उन्होंने हेलन से रिश्ते को लेकर सलमा को सब सच बता दिया था. सलीम बोले, मैंने उन्हें बताया कि ये रिलेशनशिप है मेरा…उन्होंने ये तो नहीं कहा कि बहुत अच्छा किया, इसके लिए आपको अवॉर्ड मिलना चाहिए. ये इमोशनल एक्सीडेंट था, ये किसी के साथ भी सकता है.

बता दें कि सुशीला चरक से शादी करने के बाद सलीम चार बच्चों (सलमान, अरबाज़, सोहेल, अलविरा) के पिता बने जबकि हेलन से शादी के बाद उनकी कोई संतान नहीं हुई. हेलन और सलीम ने अर्पिता खान को गोद लिया था.

Kavita Rajput

Recent Posts

कौन हैं हांडे एर्सेल? जिन्होंने शाहरुख खान को बताया ‘अंकल’; सोशल मीडिया पर मच गई सनसनी

Hande Ercel on Shah Rukh Khan: सोशल मीडिया यूज़र्स ने तुरंत क्लिप को उठाया, जिसमें…

January 20, 2026