Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > ‘साईं बाबा’ फेम एक्टर की हालत गंभीर, परिवार ने मांगी 15 लाख रुपये की मदद, रणबीर की बहन आईं आगे

‘साईं बाबा’ फेम एक्टर की हालत गंभीर, परिवार ने मांगी 15 लाख रुपये की मदद, रणबीर की बहन आईं आगे

सोशल मीडिया पर ट्रीटमेंट के लिए 15 लाख का खर्चा होने की बात बताते हुए परिवार ने एक नोट जारी किया है जिसमें आर्थिक मदद के लिए अकाउंट नंबर समेत सारे डिटेल्स शेयर किए गए हैं.

By: Kavita Rajput | Published: October 30, 2025 7:43:44 AM IST



वेटरन एक्टर और ऑन स्क्रीन साईं बाबा का किरदार निभाकर मशहूर हुए एक्टर सुधीर दलवी (Sudhir Dalvi) मौत से जूझ रहे हैं. वह इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी कंडीशन काफी सीरियस है. 86 साल के सुधीर दलवी को मुंबई के लीलावती अस्पताल में 8 अक्टूबर को भर्ती करवाया गया है. उन्हें सेप्सिस नाम की बीमारी है जो काफी गंभीर अवस्था में पहुंच चुकी है जिससे उनकी कंडीशन काफी क्रिटिकल बनी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके इलाज में अब तक 10 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं और ये खर्च अभी 15 लाख तक पहुंच सकता है. 

‘साईं बाबा’ फेम एक्टर की हालत गंभीर, परिवार ने मांगी 15 लाख रुपये की मदद, रणबीर की बहन आईं आगे

परिवार ने लगाई मदद की गुहार

दलवी के परिवार के पास इतना पैसा नहीं है कि वो उनके इलाज में इतना खर्चा कर सकें इसलिए उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से मदद की गुहार लगाई है. सोशल मीडिया पर ट्रीटमेंट के लिए 15 लाख का खर्चा होने की बात बताते हुए परिवार ने एक नोट जारी किया है जिसमें आर्थिक मदद के लिए अकाउंट नंबर समेत सारे डिटेल्स शेयर किए गए हैं. सोशल मीडिया पर सुधीर दलवी के इलाज में मदद करने की बात जैसे ही उठी, वैसे ही रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने मदद का हाथ बढ़ा दिया और दलवी के परिवार की मदद कर दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर उस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, डन. भगवान उन्हें जल्द से जल्द ठीक करें.  

‘साईं बाबा’ फेम एक्टर की हालत गंभीर, परिवार ने मांगी 15 लाख रुपये की मदद, रणबीर की बहन आईं आगे

साईं बाबा के किरदार ने दिलाई पहचान 
सुधीर दलवी ने हिंदी सिनेमा और टेलीविजन पर सालों काम करके अपनी पहचान बनाई है. 1977 में आई क्लासिक फिल्म शिर्डी के साईंबाबा में उन्होंने मुख्य किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने टीवी पर कई पौराणिक और अन्य सीरियलों में काम करके अपनी पहचान बनाई. 1987 में सीरियल रामायण में उन्होंने ऋषि वशिष्ठ का किरदार निभाया था. उन्होंने चांदनी और जूनून जैसी फिल्मों में भी काम किया है. एक्सक्यूज मी और 2006 में आई फिल्म ‘वो हुए न हमारे’ उनकी आखिरी फिल्म थी.   

Advertisement