बॉलीवुड कपल राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekhaa) पेरेंट्स बन गए हैं. शनिवार सुबह पत्रलेखा और राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर एक जॉइंट अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, हम चांद के ऊपर हैं, हमें भगवान ने बेटी के रूप में अपना आशीर्वाद दिया है. हमें अपनी चौथी एनिवर्सरी के मौके पर भगवान से सबसे बड़ा और खास आशीर्वाद मिला है.
सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता
राजकुमार और पत्रलेखा ने जैसे ही सोशल मीडिया पर बेबी गर्ल के जन्म का अनाउंसमेंट किया, वैसे ही उन्हें बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया. वरुण धवन ने लिखा, क्लब में आपका स्वागत है दोस्तों. भारती सिंह जो कि खुद दूसरी बार मां बनने वाली हैं, उन्होंने ने भी कपल को बधाई देते हुए लिखा, बहुत मुबारक, खूबसूरत जर्नी. अली फजल ने लिखा, ओह माय गॉड, ये सुनकर मैं बहुत खुश हूं. प्यारे लोगों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं, मुबारक. नेहा धूपिया ने लिखा, पैरेंटहुड में आपका स्वागत है. इसके अलावा भी उन्हें बॉलीवुड के कई सेलेब्स और फैंस ने बधाई दी.

2021 में की थी शादी
बता दें कि अक्टूबर 2021 में राजकुमार ने पत्रलेखा को शादी के लिए प्रपोज किया था. इसके बाद दोनों ने 15 नंवबर 2021 को चंडीगढ़ में प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली थी. शादी से पहले दोनों काफी सी तक रिलेशनशिप में थे. 2025 की शुरुआत में राजकुमार और पत्रलेखा ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी और तब से ही दोनों पेरेंट्स बनने का इंतजार कर रहे थे. अब दोनों को 15 नवंबर को अपनी चौथी एनिवर्सरी के दिन ही अपनी बेटी के तौर पर यादगार गिफ्ट मिला है.
फराह खान ने शेयर की बेबी शावर की फोटोज
डिलीवरी से कुछ समय पहले राजकुमार और पत्रलेखा ने अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स को बेबी शावर पार्टी दी थी जिसकी झलक फराह खान ने शेयर की है. फराह ने कपल को बेबी गर्ल के जन्म के बाद सोशल मीडिया पर बेबी शावर की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें पत्रलेखा बेबी बंप के साथ दिख रही हैं. पार्टी में हुमा कुरैशी, सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल भी पहुंचे थे.