Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > ऐसा था Rajesh Khanna की दीवानगी का आलम, भीड़ से बचाने के लिए बुलानी पड़ी पैरामिलिट्री फोर्स

ऐसा था Rajesh Khanna की दीवानगी का आलम, भीड़ से बचाने के लिए बुलानी पड़ी पैरामिलिट्री फोर्स

राजेश खन्ना की दीवानगी के किस्से तो आपने कई सुने होंगे लेकिन ये किस्सा आपको चौंका देगा. ये किस्सा चाइल्ड आर्टिस्ट रह चुके सत्यजीत पुरी ने सुनाया है.

By: Kavita Rajput | Published: October 27, 2025 5:12:02 PM IST



ये बात हर कोई जानता है कि राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे. उनकी इतनी फैन फॉलोइंग थी कि आज तक कोई दूसरा स्टार उनकी फैन फॉलोइंग को छू तक नहीं पाया. राजेश खन्ना की दीवानगी के एक नहीं कई ऐसे किस्से हैं जिन्हें सुनकर लोग दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं. कभी चाइल्ड आर्टिस्ट रह चुके सत्यजीत पुरी ने काका के नाम से मशहूर राजेश खन्ना के साथ तब काम किया था जब वह अपने करियर में बेहद ऊंचाई पर थे. हाल ही में सत्यजीत ने एक पॉडकास्ट में राजेश खन्ना के साथ काम करने के दौरान का अपना अनुभव शेयर किया है. 

ऐसा था Rajesh Khanna की दीवानगी का आलम, भीड़ से बचाने के लिए बुलानी पड़ी पैरामिलिट्री फोर्स

जब सेट पर टाइम पर नहीं पहुंचे काका 
सत्यजीत ने बताया कि उन्होंने काका की दीवानगी का ऐसा आलम देखा है जिसे वह आज तक भूल नहीं पाए. वह मंजर आज भी उनकी आंखों के सामने से हटता नहीं है. सत्यजीत ने कहा, हम एक फिल्म की शूटिंग पुणे में कर रहे थे और काका को 2 बजे दोपहर में सेट पर आना था. वह नहीं आए. सेट पर डायरेक्टर शक्ति सामंत समेत कई लोग उनका इंतजार करते रहे. वह रात 8 बजे सेट पर पहुंचे. शक्ति सामंत भड़क गए और बोले, क्या काका, तू क्या इतना बड़ा स्टार बन गया है? 

ऐसा था Rajesh Khanna की दीवानगी का आलम, भीड़ से बचाने के लिए बुलानी पड़ी पैरामिलिट्री फोर्स

ये थी लेट आने की वजह
बाद में हम सबको उनके सेट पर लेट आने का कारण पता चला तो सब चौंक गए. काका ने बताया कि उनके आने की खबर लगते ही जैसे पुणे शहर थम सा गया था. सत्यजीत बोले, राजेश खन्ना ये बताते हुए चुप हो गए और बोले, मेरे ड्राइवर से पूछ लो. ड्राइवर ने सबको बताया कि काका 12.30 बजे पुणे लैंड हो चुके थे लेकिन लोगों को उनके आने की भनक लग गई. 12.30 से 7.30 बज गए और पूरे शहर में जाम लग गया. काका हिल तक नहीं पाए. उन्हें बचाने और वहां से निकालने के लिए पैरामिलिट्री फोर्सेस को वहां आना पड़ा. सत्यजीत ने आगे कहा, किसी स्टार को इस तरह का फेम दोबारा नहीं मिल सकता. मैंने लड़कियों को उनके लिए रोते हुए देखा है और उनकी कार के टायर तक उठाकर ले जाते हुए देखा है. 

Advertisement