Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Parineeti Chopra और Raghav Chadha ने रखा अपने लाडले का क्यूट नाम, शेयर कर दी पहली फोटो

Parineeti Chopra और Raghav Chadha ने रखा अपने लाडले का क्यूट नाम, शेयर कर दी पहली फोटो

Parineeti Chopra Baby Name: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने बेटे के एक महीने के होने पर फैंस को उसकी पहली झलक दिखा दी है. बेटे की पहली झलक के साथ उसका नाम भी रिवील कर दिया है.

By: Prachi Tandon | Last Updated: November 19, 2025 12:40:53 PM IST



Parineeti Chopra and Raghav Chadha Baby Name: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा ने मम्मी-पापा बनने के बाद एक और खुशखबरी फैंस के साथ शेयर कर दी है. परिणीति और राघव ने बेटे के लगभग एक महीने के होने पर उसका नाम दुनिया के सामने बता दिया है.  इतना ही नहीं, कपल ने अपने लाडले के नन्हें-नन्हें पैरों की झलक भी दिखाई है और वह उसपर खूब प्यार लुटाते भी नजर आ रहे हैं.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के बेटे का नाम क्या है?

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 19 नवंबर की सुबह एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है. इस पोस्ट में कपल ने बेटे के नाम के साथ उसकी पहली झलक भी दिखाई है. पोस्ट मे राघव-परिणीति ने लिखा, ‘जलस्य रूपम, प्रेमस्य स्वरूपम- तत्र एव नीर. हमारे दिलों को जीवन की एक अनंत बूंद में शांति मिली है. हमने उसका नाम Neer रखा है- शुद्ध, दिव्य, असीम.’ 

परिणीति चोपड़ा ने साथ ही दो फोटोज भी पोस्ट की हैं. पहली फोटो में एक्ट्रेस अपने पति राघव चड्ढा के साथ लाडले बेटे के नन्हें-नन्हें पैरों को चूमती नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी फोटो में परिणीति और राघव ने बेटे के पैरों को अपने हाथों में थामा हुआ है. 

एक महीने का हुआ परिणीति और राघव का बेटा

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 19 अक्टूबर को फैंस को बेटे के जन्म की गुडन्यूज दी थी. वहीं, अब लाडले के एक महीना का होने पर कपल ने बेटे की पहली झलक दिखाई है और साथ ही उसका नाम भी बता दिया है. कपल के पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स कमेंट्स कर रहे हैं और बधाइयां दे रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: असली या नकली, कटरीना-विक्की के बेटे की ये तस्वीर कर देगी कंफ्यूज, जानिए क्या है सच्चाई?

सिंगर कनिका कपूर और हार्डी संधू ने परिणीति-राघव के पोस्ट पर दिल बनाए हैं और कपल की खुशी में अपनी खुशी जाहिर की है. बता दें, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के घर शादी के 2 साल बाद किलकारियां गूंजी हैं. परिणीति और राघव ने साल 2023 में उदयपुर में ड्रीम वेडिंग की थी. 

ये भी पढ़ें: 20 साल की चाइल्ड आर्टिस्ट बनी हीरोइन, Dhurandhar में रणवीर सिंह की ‘दिलरुबा’ को देख दंग रह गए लोग

Advertisement